ETV Bharat / city

महाकाल के आंगन में हुआ होलिका दहन, रंगों से सराबोर रहा बाबा का दरबार - MAHAKAL TEMPLE

श्रद्धालुओं और पंडे पुजारियों ने आरती में लीन होकर अबीर-गुलाल और फूलों के साथ होली खेली. आरती के बाद महाकाल परिसर में मंत्र उच्चारण के साथ होलिका दहन किया गया. देश-विदेश से कल भक्त उज्जैन में मनाई जाने वाली इस होली को देखने के लिए आते हैं.

author img

By

Published : Mar 21, 2019, 12:06 AM IST

उज्जैन। देशभर में हर त्योहार की शुरुआत महांकाल नगरी उज्जैन से होती है. होली के अवसर पर भी संध्या आरती में पंडित पुजारियों ने महाकाल के साथ गुलाल और फूलों से होली खेली गई. हजारों की संख्या में भक्तों ने भक्ति में लीन होकर अबीर गुलाल के साथ होली मनाई.

आरती के दौरान पूरा मंदिर परिसर गुलाल और रंगों में रंगा. महाकाल मंदिर के इस खूबसूरत नजारे देखने के लिए श्रद्धालु हर साल उज्जैन पहुंचते हैं. यहां परंपरा के अनुसार संध्या आरती में बाबा महाकाल को रंग लगा गया. श्रद्धालुओं और पंडे पुजारियों ने आरती में लीन होकर अबीर-गुलाल और फूलों के साथ होली खेली. आरती के बाद महाकाल परिसर में मंत्र उच्चारण के साथ होलिका दहन किया गया. देश-विदेश से कल भक्त उज्जैन में मनाई जाने वाली इस होली को देखने के लिए आते हैं.

महाकाल परिसर में होलिका दहन

आरती के समय बाबा के भक्तों पर भी होली का रंग चढ़ा. महाकाल मंदिर में एक दिन पहले होली का पर्व मनाने की परंपरा है. आदि अनादि काल से चली आ रही है जहां सबसे पहले बाबा के आंगन में होलिका दहन होता है और शहर भर में होली मनाई जाती है. होलिका का दहन के बाद प्रसिद्ध भजन गायक भोपू जी महाराज ने भजनों की प्रस्तुति दी.

उज्जैन। देशभर में हर त्योहार की शुरुआत महांकाल नगरी उज्जैन से होती है. होली के अवसर पर भी संध्या आरती में पंडित पुजारियों ने महाकाल के साथ गुलाल और फूलों से होली खेली गई. हजारों की संख्या में भक्तों ने भक्ति में लीन होकर अबीर गुलाल के साथ होली मनाई.

आरती के दौरान पूरा मंदिर परिसर गुलाल और रंगों में रंगा. महाकाल मंदिर के इस खूबसूरत नजारे देखने के लिए श्रद्धालु हर साल उज्जैन पहुंचते हैं. यहां परंपरा के अनुसार संध्या आरती में बाबा महाकाल को रंग लगा गया. श्रद्धालुओं और पंडे पुजारियों ने आरती में लीन होकर अबीर-गुलाल और फूलों के साथ होली खेली. आरती के बाद महाकाल परिसर में मंत्र उच्चारण के साथ होलिका दहन किया गया. देश-विदेश से कल भक्त उज्जैन में मनाई जाने वाली इस होली को देखने के लिए आते हैं.

महाकाल परिसर में होलिका दहन

आरती के समय बाबा के भक्तों पर भी होली का रंग चढ़ा. महाकाल मंदिर में एक दिन पहले होली का पर्व मनाने की परंपरा है. आदि अनादि काल से चली आ रही है जहां सबसे पहले बाबा के आंगन में होलिका दहन होता है और शहर भर में होली मनाई जाती है. होलिका का दहन के बाद प्रसिद्ध भजन गायक भोपू जी महाराज ने भजनों की प्रस्तुति दी.

Intro:महाकाल के संग श्रद्धालुओं की होली पंडित पुजारी के साथ आम श्रद्धालुओं ने महाकाल के साथ बनाई होली जमकर बरसे गुलाल और फूलों की होली


Body:देशभर में मनाई जाने वाली होली के त्यौहार की शुरुआत धार्मिक नगरी उज्जैन से होती है यहां सबसे पहले होली का त्यौहार विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में होली का उत्सव मनाया जाता है यहां संध्या आरती में पंडित पुजारियों ने महाकाल के साथ गुलाल और फूलों से होली खेली हजारों की संख्या में भक्तों ने भक्ति में लीन होकर अबीर गुलाल के साथ होली मनाई आरती के दौरान पूरा मंदिर परिसर गुलाल और रंगों में रंगा महाकाल मंदिर खूबसूरत नजारे देखने के लिए श्रद्धालु हर साल उज्जैन पहुंचते हैं।


Conclusion:देशभर में कल होली का त्यौहार मनाया जाएगा परंतु उज्जैन के महाकाल मंदिर में होली के त्योहार की शुरुआत एक दिन पहले ही हो रही है यहां परंपरा के अनुसार संध्या आरती में बाबा महाकाल को रंग लगा गया श्रद्धालुओं और पंडे पुजारियों ने आरती में लीन होकर अबीर गुलाल और फूलों के साथ होली खेली आरती के बाद महाकाल परिसर में मंत्र उच्चारण के साथ होलिका दहन किया गया देश विदेश से कल भक्त उज्जैन में मनाई जाने वाली इस होली को देखने के लिए आते हैं। आरती के समय बाबा के भक्तों पर भी होली का रंग चढ़ा क्या बच्चे क्या बड़े सभी बाबा महाकाल के रंग में रंग जाते हैं महाकाल मंदिर में एक दिन पहले होली का पर्व मनाने की परंपरा आदि अनादि काल से चली आ रही है जहां सबसे पहले बाबा के आंगन में होलिका दहन होता है और शहर भर में होली मनाई जाती है। होलिका का दहन के बाद प्रसिद्ध भजन गायक भोपू जी महाराज ने भजनों की प्रस्तुति दी इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गुलाल और फूलों के साथ होली खेली और जमकर थिरके



बाइट---आशीष पुजारी (महाकाल मंदिर)
बाइट---शशांक मिश्रा (कलेक्टर उज्जैन)
बाइट---पंकज खंडेलवाल (श्रद्धालु)
बाइट--- श्रद्धालु
वॉक थ्रू अजय पटवा उज्जैन महाकाल मंदिर से
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.