उज्जैन। जिले में ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. तीन करोड़ की ठगी के एक और मामले का खुलासा हुआ है. उज्जैन के बड़नगर तहसील में पंजाब नेशनल बैंक के सीनियर कैशियर के खिलाफ बैंक प्रबंधक द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि कैशियर द्वारा 36,65,185 रुपये की राशि 6 ग्राहकों की आज तक जमा नहीं की गई है, जबकि कैशियर भी गायब है. बताया जा रहा है कि 36,65,185 के गबन की शिकायत दर्ज है, जबकि यह ठगी करीब 3 करोड़ की है.
जानकारी के अनुसार, इतनी बड़ी राशि के गबन का आरोपी कैशियर ने 15 जुलाई 2017 से 2 अगस्त 2019 के बीच इस घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने मामले को संज्ञान में लेकर आरोपी की तलाशी शुरू कर दी थी. शुक्रवार को आरोपी को मुखबिर की सूचना पर आर्थिक अपराध शाखा ने इंदौर से धर दबोचा और धारा 409 धारा 420 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम संशोधित 2018 की 7 सी में प्रकरण दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. आरोपी को अभी ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, उज्जैन जिले के बड़नगर तहसील में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा है, जहां सीनियर कैशियर राजकुमार नरवरिया ने ग्राहकों को 3 करोड़ से अधिक की राशि यह कहकर ले ली कि वह उसे जमा करा देगा. आरोपी ने 15 जुलाई 2017 से 2 अगस्त 2019 के बीच लोगों से यह रुपया लिया था. जानकारी के मुताबिक, अब तक 36,65,185 रुपये के गबन की शिकायत अलग-अलग ग्राहकों द्वारा दर्ज कराई गई है. रुपये लेने के बाद से ही कैशियर फरार है.
भारत में पहली बार जबलपुर में फहराया गया था तिरंगा, इसलिए 18 जून को मनाया जाता है झंडा दिवस
इंदौर से हुई आरोपी की गिरफ्तारी
मामला जैसे ही शाखा प्रबंधक अजय कुमार राम के संज्ञान में आया, उन्होंने आर्थिक अपराध शाखा में इसकी शिकायत की. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी की तलाशी शुरू कर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को इंदौर के महेश यादव नगर बाणगंगा से गिरफ्तार कर उज्जैन जिला कोर्ट में पेश किया. जहां आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया है.
थाने में हुई अनोखी शादी, ढोल-नगाड़ों के साथ निकली बारात, पुलिसकर्मी बने बाराती
संपत्ति कुर्क कर वसूली की तैयारी
आरोपी की गिरफ्तारी कर आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने धारा 409, 420 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम संशोधित 2018 की 7 सी में प्रकरण दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. जानकारी के अनुसार, आरोपी की संपत्ति कुर्क कर गबन की गई राशि वसूली जा सकती है.