उज्जैन। जिले में एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर दुर्लभ प्रजाति के सांपों की तस्करी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जब्त किये गए सांप की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ढाई करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है, इससे पहले भी STF ने दो मुंहे रेड सेंडबुआ सांप और गोल्डन उल्लू पकड़ा था, जिसकी कीमत करोड़ों में थी, दो मुंहे रेड सेंडबुआ सांप की तस्करी लगातार बढ़ती जा रही है, जिसको लेकर वन विभाग और एसटीएफ लगातार कार्रवाई कर रहा है.
STF की पुलिस अधीक्षक अंजना तिवारी ने बताया कि
उज्जैन मुखबिर से सूचना के आधार पर कार की घेरा बंदी की गयी थी, जिसमें से तीन सेंडबुआ सांप को जब्त किया है, ये सांप दो मुंह के है और अंतराष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमत करोड़ों में होती है, इसीलिए इन सांपो की डिमांड अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अधिक होती है, सभी चार आरोपी पुराने टोल नाके पर स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 47 जीए 0393 पर सवार होकर वन्य जीव की तस्करी के लिए ग्राहक तलाश रहे थे, इसी दौरान सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की गई, साथ ही आरोपियों के पास से तीन, दो मुंहे रेड सेंडबुआ सांप को जब्त किया.
महाकाल की नगरी बनी वन्यजीव तस्करी का हब !
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपए कीमत
उज्जैन एसटीएफ की अधिकारी की मानें तो तीनों सांपों की कीमत अंतररष्ट्रीय बाजार में ढाई करोड़ रुपए है, ये सांप कामुक दवाओं के निर्माण और अन्य मेडिसिन सहित काला जादू करने सहित घर में रखना शुभ माना जाता है, कई लोग इसका उपयोग तांत्रिक क्रियाओं में भी करते हैं. जब्त किये गए सांप प्रतिबंधित हैं, इससे पहले भी उज्जैन पुलिस कार्रवाई करते हुए उल्लू और सांप को जब्त किया था.