उज्जैन। आज सावन का चौथा और आखिरी सोमवार है. महाकाल के दर्शन करने के लिए देशभर से पधारे भक्तों का यहां तांता लगा हुआ है. बाबा महाकाल की एक झलक पाने के लिए भक्तों की कतारें लगी हुई हैं. इस अवसर पर राज्यसभा सांसद अमर सिंह भी बाबा के दर पर पंहुचे. बाबा के दरबार में अमर सिंह ने दर्शन के बाद भस्म आरती भी की. उन्होंने बाबा महाकाल से देश की सुख-शांति की प्रार्थना की.
अमर सिंह ने कहा कि अतीत के ऐतिहासिक भूल के कारण पृथ्वी का स्वर्ग नरक बन गया है. कुछ नेताओं ने कश्मीर को उन्नति से अभी तक वंचित कर रखा था. उन्होंने कांग्रेस और पाकिस्तान की भाषा को एक जैसा बतलाया.
अमर सिंह ने कहा कि जो देश में राष्ट्र ध्वज को जलाएंगे और सदन में संविधान को फाड़ेंगे, वह नजरबंद ही रहेंगे और अगर बाहर आकर अशांति फैलाएंगे, तो उनकी जगह या तो कब्रिस्तान में होगी या पाकिस्तान में. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की केकड़ा संस्कृति में अगर अब कोई बचता है, तो वह गांधी परिवार ही बचता है.