ETV Bharat / city

बाबा महाकाल के दर पर 'खिलाड़ी कुमार', OMG-2 की शूटिंग कर रहे है अक्षय - oh my god shooting in mahakal temple,

उज्जैन में दो दिनों से फिल्म 'OMG-2' की शूटिंग चल रही है. शनिवार को एक्टर अक्षय कुमार फिल्म की शूटिंग के लिए महाकाल मंदिर पहुंचे. इस दौरान मंदिर प्रबंधन को काफी समस्या का सामना करना पड़ा. सुबह से ही पुरोहितों और पुजारियों को प्रवेश पर रोक लगा दी गई. जिसके बाद सभी में काफी रोष भी देखा गया.

Akshay Kumar in the court of Mahakal
महाकाल के दरबार में अक्षय कुमार
author img

By

Published : Oct 23, 2021, 1:29 PM IST

Updated : Oct 23, 2021, 3:20 PM IST

उज्जैन। बीते दो दिनों से फिल्म 'OMG-2' की शूटिंग उज्जैन के अलग-अलग हिस्सों हो रही है. शनिवार को शूटिंग महाकाल मंदिर में शुरू हुई. जिसके लिए एक्टर अक्षय कुमार भी पहुंचे. मंदिर में सुबह से ही पुरोहितों और पुजारियों को प्रवेश करने से रोक दिया गया था. इसके बाद गेट नंबर-4 और 5 से श्रद्धालुओं को भी अंदर नहीं जाने दिया गया. पुजारियों-पुरोहितों ने मंदिर प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर विरोध जताया, और सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल से विवाद करने लगे. 250 रुपए देकर शीघ्र दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को भी कई बार रोका गया. जिसके चलते कई बार विवाद की स्थिति भी बनी.

महाकाल के दरबार में अक्षय कुमार

महाकाल मंदिर में बनी विवाद की स्थिति

उज्जैन महाकाल मंदिर में शुरू हुई फिल्म शूटिंग को लेकर कई बार विवाद की स्थिती बनी. अक्षय कुमार के दीवानें भी बड़ी संख्या में मंदिर पंहुचे. किसी को भी अक्षय कुमार के दीदार नहीं हो सके. शूटिंग शुरू होने के पहले ही महाकाल मंदिर में जमकर विवाद शुरू हो गया था. अक्षय कुमार का कवरेज करने पहुंचे मीडिया कर्मियों को भी एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने मंदिर परिसर से बाहर कर दिया था. जिसके बाद कलेक्टर आशीष सिंह की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ.

मंदिरों की जमीन पर होगा प्रशासन का कब्जा, पुजारियों की जगह कलेक्टर होंगे प्रशासक

मंदिर की बदली गई व्यवस्था

शनिवार सुबह करीब 10.20 बजे अक्षय कुमार महाकाल मंदिर पहुंचे, लेकिन उनके पहुंचने के पहले ही मंदिर की कई व्यवस्थाओं को बदल दिया गया. श्रद्धालुओं की शीर्घ दर्शन की व्यवस्था को बार-बार बदला गया. यहां कई बार श्रद्धालुओं को रोका गया, कई बार गेट तक बंद कर दिए गए. सुरक्षा गार्डों ने भी श्रद्धालुओं से बदसलूकी की. अक्षय कुमार जिस कार से उज्जैन आए उसमें काले कांच लगे थे. इसको लेकर भी एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने कहा नियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.

उज्जैन। बीते दो दिनों से फिल्म 'OMG-2' की शूटिंग उज्जैन के अलग-अलग हिस्सों हो रही है. शनिवार को शूटिंग महाकाल मंदिर में शुरू हुई. जिसके लिए एक्टर अक्षय कुमार भी पहुंचे. मंदिर में सुबह से ही पुरोहितों और पुजारियों को प्रवेश करने से रोक दिया गया था. इसके बाद गेट नंबर-4 और 5 से श्रद्धालुओं को भी अंदर नहीं जाने दिया गया. पुजारियों-पुरोहितों ने मंदिर प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर विरोध जताया, और सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल से विवाद करने लगे. 250 रुपए देकर शीघ्र दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को भी कई बार रोका गया. जिसके चलते कई बार विवाद की स्थिति भी बनी.

महाकाल के दरबार में अक्षय कुमार

महाकाल मंदिर में बनी विवाद की स्थिति

उज्जैन महाकाल मंदिर में शुरू हुई फिल्म शूटिंग को लेकर कई बार विवाद की स्थिती बनी. अक्षय कुमार के दीवानें भी बड़ी संख्या में मंदिर पंहुचे. किसी को भी अक्षय कुमार के दीदार नहीं हो सके. शूटिंग शुरू होने के पहले ही महाकाल मंदिर में जमकर विवाद शुरू हो गया था. अक्षय कुमार का कवरेज करने पहुंचे मीडिया कर्मियों को भी एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने मंदिर परिसर से बाहर कर दिया था. जिसके बाद कलेक्टर आशीष सिंह की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ.

मंदिरों की जमीन पर होगा प्रशासन का कब्जा, पुजारियों की जगह कलेक्टर होंगे प्रशासक

मंदिर की बदली गई व्यवस्था

शनिवार सुबह करीब 10.20 बजे अक्षय कुमार महाकाल मंदिर पहुंचे, लेकिन उनके पहुंचने के पहले ही मंदिर की कई व्यवस्थाओं को बदल दिया गया. श्रद्धालुओं की शीर्घ दर्शन की व्यवस्था को बार-बार बदला गया. यहां कई बार श्रद्धालुओं को रोका गया, कई बार गेट तक बंद कर दिए गए. सुरक्षा गार्डों ने भी श्रद्धालुओं से बदसलूकी की. अक्षय कुमार जिस कार से उज्जैन आए उसमें काले कांच लगे थे. इसको लेकर भी एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने कहा नियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Oct 23, 2021, 3:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.