ETV Bharat / city

बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे एक्टर अखिलेंद्र मिश्रा, संघर्षमय जीवन के बारे में कही ये बात - उज्जैन बाबा महाकाल

टीवी सीरियल चंद्रकांता में यक्कू वाला डायलॉग और फिल्म सरफरोश के मिर्ची सेठ के नाम से प्रसिद्ध अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा महाकाल का दर्शन किया. (Actor Akhilendra Mishra visited Baba Mahakal)

Actor Akhilendra Mishra visited Baba Mahakal
एक्टर अखिलेंद्र मिश्रा ने बाबा महाकाल का किया दर्शन
author img

By

Published : Mar 25, 2022, 11:03 PM IST

उज्जैन। टीवी सीरियल चंद्रकांता में यक्कू वाला डायलॉग और फिल्म सरफरोश के मिर्ची सेठ के नाम से प्रसिद्ध अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा उज्जैन पहुंचे. 12 ज्योतिर्लिंग में से एक महाकालेश्वर मंदिर में शुक्रवार को अभिनेता ने बाबा महाकाल के दर्शन कर बाबा महाकाल का पूजन पाठ किया. इस बीच अभिनेता ने मीडिया से बात करते हुए अपने संघर्षमय जीवन के बारे में भी बताया. (Actor Akhilendra Mishra visited Baba Mahakal)

उज्जैन में बाबा महाकाल का भांग से राजा रूप में हुआ श्रृंगार, भगवान ने मस्तक पर धारण किया चंदी का चन्द्र

सलमान खान के साथ किया अभिनय: फिल्म अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्र ने बताया कि, उनका अभिनय का सफर काफी संघर्षमय और लंबे अन्तराल का रहा है. उन्होंने बहुत पहले टीवी धारावाहिक, चंद्रकांता में महत्वपूर्ण भूमिका निवाई थी, इसके बाद बहुत से धारावाहिक के साथ ही सलमान खान के साथ सुपरहिट फिल्मों में भी अभिनय किया है. अखिलेंद्र मिश्रा ने लगान, दो दूनी चार, झलकी, या रब, रेडी, सरफरोश, अतिथि तुम कब जाओगे, गंगाजल, वीर जारा आदि फिल्मों में अपने एक्टिंग का जलवा दिखाया है. (Actor Akhilendra Mishra in Ujjain )

उज्जैन। टीवी सीरियल चंद्रकांता में यक्कू वाला डायलॉग और फिल्म सरफरोश के मिर्ची सेठ के नाम से प्रसिद्ध अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा उज्जैन पहुंचे. 12 ज्योतिर्लिंग में से एक महाकालेश्वर मंदिर में शुक्रवार को अभिनेता ने बाबा महाकाल के दर्शन कर बाबा महाकाल का पूजन पाठ किया. इस बीच अभिनेता ने मीडिया से बात करते हुए अपने संघर्षमय जीवन के बारे में भी बताया. (Actor Akhilendra Mishra visited Baba Mahakal)

उज्जैन में बाबा महाकाल का भांग से राजा रूप में हुआ श्रृंगार, भगवान ने मस्तक पर धारण किया चंदी का चन्द्र

सलमान खान के साथ किया अभिनय: फिल्म अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्र ने बताया कि, उनका अभिनय का सफर काफी संघर्षमय और लंबे अन्तराल का रहा है. उन्होंने बहुत पहले टीवी धारावाहिक, चंद्रकांता में महत्वपूर्ण भूमिका निवाई थी, इसके बाद बहुत से धारावाहिक के साथ ही सलमान खान के साथ सुपरहिट फिल्मों में भी अभिनय किया है. अखिलेंद्र मिश्रा ने लगान, दो दूनी चार, झलकी, या रब, रेडी, सरफरोश, अतिथि तुम कब जाओगे, गंगाजल, वीर जारा आदि फिल्मों में अपने एक्टिंग का जलवा दिखाया है. (Actor Akhilendra Mishra in Ujjain )

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.