उज्जैन। जिले के घौसला गांव में हर सोमवार को मवेशियों का हाट बाजार लगता है, इसके कारण हर बार यहां लंबा जाम लग जाता है. आज भी यहां 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसके कारण लोग परेशान होते रहे. सबसे ज्यादा मुसीबत बच्चों को हो जाती है. जाम के कारण उन्हें स्कूल पहुंचने में देर हो जाती है. कुछ छात्रों ने बताया कि इसके कारण उनका पहला पीरियड भी छूट हो जाता है.
इसमें पुलिस-प्रशासन की भी लापरवाही सामने आई है. यातायात पुलिस यहां नियमों को तोड़नेवालों पर सख्ती से कार्रवाई नहीं करती, जिसके कारण जाम की स्थिति पैदा होती है. यहां यातायात व्यवस्था पर भी पुलिस-प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है.