ETV Bharat / city

2 किमी लंबा जाम लगने से स्कूली बच्चे होते रहे परेशान, मवेशियों के हाट के कारण हर बार होती है दिक्कत

उज्जैन के घौसला हाट में 2 किलोमीटर तक लंबे जाम के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. खासतौर पर बच्चों को स्कूल आने-जाने में मुश्किल होती है.

author img

By

Published : Jul 29, 2019, 3:29 PM IST

लंबा जाम लगने से लोगों को हो रही दिक्कत

उज्जैन। जिले के घौसला गांव में हर सोमवार को मवेशियों का हाट बाजार लगता है, इसके कारण हर बार यहां लंबा जाम लग जाता है. आज भी यहां 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसके कारण लोग परेशान होते रहे. सबसे ज्यादा मुसीबत बच्चों को हो जाती है. जाम के कारण उन्हें स्कूल पहुंचने में देर हो जाती है. कुछ छात्रों ने बताया कि इसके कारण उनका पहला पीरियड भी छूट हो जाता है.

2 किमी लंबा जाम लगने से लोगों को हो रही दिक्कत
घौसला गांव में लगने वाला मवेशियों का हाट प्रदेशभर में प्रसिद्ध है. यहां पूरे जिले से लोग मवेशियों को खरीदने और बेचने आते हैं, इस वजह से यहां जाम की स्थिति बन जाती है. वहीं यहां आने वाले लोग सड़क के किनारे पर ही अपने वाहन लगा देते हैं, जिसके कारण इंदौर-जयपुर राज्यमार्ग के पास स्थित घौसला गांव में लंबा जाम लग जाता है.

इसमें पुलिस-प्रशासन की भी लापरवाही सामने आई है. यातायात पुलिस यहां नियमों को तोड़नेवालों पर सख्ती से कार्रवाई नहीं करती, जिसके कारण जाम की स्थिति पैदा होती है. यहां यातायात व्यवस्था पर भी पुलिस-प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है.

उज्जैन। जिले के घौसला गांव में हर सोमवार को मवेशियों का हाट बाजार लगता है, इसके कारण हर बार यहां लंबा जाम लग जाता है. आज भी यहां 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसके कारण लोग परेशान होते रहे. सबसे ज्यादा मुसीबत बच्चों को हो जाती है. जाम के कारण उन्हें स्कूल पहुंचने में देर हो जाती है. कुछ छात्रों ने बताया कि इसके कारण उनका पहला पीरियड भी छूट हो जाता है.

2 किमी लंबा जाम लगने से लोगों को हो रही दिक्कत
घौसला गांव में लगने वाला मवेशियों का हाट प्रदेशभर में प्रसिद्ध है. यहां पूरे जिले से लोग मवेशियों को खरीदने और बेचने आते हैं, इस वजह से यहां जाम की स्थिति बन जाती है. वहीं यहां आने वाले लोग सड़क के किनारे पर ही अपने वाहन लगा देते हैं, जिसके कारण इंदौर-जयपुर राज्यमार्ग के पास स्थित घौसला गांव में लंबा जाम लग जाता है.

इसमें पुलिस-प्रशासन की भी लापरवाही सामने आई है. यातायात पुलिस यहां नियमों को तोड़नेवालों पर सख्ती से कार्रवाई नहीं करती, जिसके कारण जाम की स्थिति पैदा होती है. यहां यातायात व्यवस्था पर भी पुलिस-प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है.

Intro:नहीं सुधरी घौसला हॉट की स्थिति लगा 2 किलोमीटर तक लंबा जाम स्कूल के छात्र-छात्राएं होते रहे परेशानBody:उज्जैन जिले के गांव घौसला में सोमवार के दिन मवेशियों का हाट बाजार लगता है यहां आसपास के हजारों ग्रामीण अपने मवेशी बेचने खरीदने के लिए आते हैं ये हाट मध्य प्रदेश का मवेशियों का हॉट खरीदने बेचने के लिए प्रसिद्ध है यहां पर ग्रामीण मवेशियों को लेकर आते तो है पर सड़क की साइटों पर ही अपना वाहन खड़ा कर देते हैं यही कारण रहता है कि हर सोमवार के दिन यहां राज्य मार्ग इंदौर से जयपुर पर घौसला गांव में लंबा जाम लग जाता है जिससे ग्रामीण वे स्कूल के बच्चे यात्री होते रहते हैं परेशानConclusion:
जबकि हम बात करें तो यहां पर ग्राम पंचायत में पुलिस प्रशासन की लापरवाही सामने नजर आती है क्योंकि अगर अपनी सक्रियता से सड़क के आसपास खड़े वाहनों को अगर सड़क से दूर खड़ा कर करवाएं तो शायद जाम नहीं लगे पर इस और पुलिस प्रशासन में ग्राम पंचायत ध्यान नहीं देती जबकि पहले यह गांव घौसला के अंदर ही मवेशियों का हॉट लगता था और जाम की परेशानी के कारण ही ग्राम पंचायत को जमीन लीज पर लेकर गांव से दूर हाट लगाना पडा पर आज भी वही पुरानी स्थिति है और घौसला गाव को इस जाम से मुक्ति नहीं मिली

बाईट :- स्कुल बच्चो की

बाईट :- ट्रक ड्रायवर सलीम

बाईट :- स्कुल बस ड्रायवर मनोहर लाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.