ETV Bharat / city

शोपियां में शहीद हुआ सतना का 'लाल', आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान पाई वीरगति, CM शिवराज ने दी श्रद्धांजलि - सतना के जवान कर्णवीर सिंह राजपूत शहीद

कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सतना का एक जवान शहीद हो गया. 26 वर्षीय कर्णवीर सिंह राजपूत ग्राम दलदल के रहने वाले थे.

शहीद हुआ सतना का 'लाल'
शहीद हुआ सतना का 'लाल'
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 7:45 PM IST

Updated : Oct 20, 2021, 10:20 PM IST

सतना। सरहद में सतना के लाल कर्णवीर सिंह राजपूत वीरगति को प्राप्त हो गए. बुधवार सुबह कश्मीर के शोपियां में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में वह शहीद हुए. कर्णवीर सिंह राजपूत, 21 राजपूत रेजिमेंट 44 आर आर में पदस्थ थे. हर कोई उनकी शौर्य की मिसाल दे रहा है. 26 वर्षीय जवान कर्णवीर सिंह राजपूत जाते-जाते दो आतंकियों को भी ढेर कर गए. भारत का ये वीर सपूत सतना के ग्राम दलदल में रहता था. कर्णवीर सिंह के पिता भी भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. शहादत के बाद सीएम शिवराज ने भी ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी, और परिवार की हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया.

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

सीएम शिवराज ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'भारत के वीर सपूत, सतना के लाल, वीर जवान श्री कर्णवीर सिंह राजपूत आज कश्मीर में अपना शौर्य एवं वीरता दिखाते हुए वीर गति को प्राप्त हो गये. ईश्वर वीर शहीद की पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें. विनम्र श्रद्धांजलि!'

  • भारत के वीर सपूत, सतना के लाल, वीर जवान श्री कर्णवीर सिंह राजपूत आज कश्मीर में अपना शौर्य एवं वीरता दिखाते हुए वीर गति को प्राप्त हो गये।

    ईश्वर वीर शहीद की पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें। विनम्र श्रद्धांजलि! pic.twitter.com/y2VhTLJopo

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, 'वीर जवान श्री कर्णवीर सिंह राजपूत जी चले गये, लेकिन हमारी स्मृतियों में हमेशा अमर रहेंगे. हम उनको वापस नहीं ला सकते हैं, लेकिन उनका परिवार अकेला नहीं है. उनके परिवार के साथ सम्पूर्ण देश और मध्यप्रदेश खड़ा है.

कांग्रेस नेता अरुण यादव बोले- अब BJP को महंगाई हेमा मालिनी लगती है, स्मृति ईरानी बूढ़ी हो गईं

शहीद जवान की याद में नम हुई आंखें

आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद
आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद
शहीद जवान कर्णवीर सिंह राजपूत
शहीद जवान कर्णवीर सिंह राजपूत
स्पोर्ट्स में थी रुचि
स्पोर्ट्स में थी रुचि
शहीद हुआ सतना का लाल
शहीद हुआ सतना का लाल

सतना। सरहद में सतना के लाल कर्णवीर सिंह राजपूत वीरगति को प्राप्त हो गए. बुधवार सुबह कश्मीर के शोपियां में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में वह शहीद हुए. कर्णवीर सिंह राजपूत, 21 राजपूत रेजिमेंट 44 आर आर में पदस्थ थे. हर कोई उनकी शौर्य की मिसाल दे रहा है. 26 वर्षीय जवान कर्णवीर सिंह राजपूत जाते-जाते दो आतंकियों को भी ढेर कर गए. भारत का ये वीर सपूत सतना के ग्राम दलदल में रहता था. कर्णवीर सिंह के पिता भी भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. शहादत के बाद सीएम शिवराज ने भी ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी, और परिवार की हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया.

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

सीएम शिवराज ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'भारत के वीर सपूत, सतना के लाल, वीर जवान श्री कर्णवीर सिंह राजपूत आज कश्मीर में अपना शौर्य एवं वीरता दिखाते हुए वीर गति को प्राप्त हो गये. ईश्वर वीर शहीद की पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें. विनम्र श्रद्धांजलि!'

  • भारत के वीर सपूत, सतना के लाल, वीर जवान श्री कर्णवीर सिंह राजपूत आज कश्मीर में अपना शौर्य एवं वीरता दिखाते हुए वीर गति को प्राप्त हो गये।

    ईश्वर वीर शहीद की पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें। विनम्र श्रद्धांजलि! pic.twitter.com/y2VhTLJopo

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, 'वीर जवान श्री कर्णवीर सिंह राजपूत जी चले गये, लेकिन हमारी स्मृतियों में हमेशा अमर रहेंगे. हम उनको वापस नहीं ला सकते हैं, लेकिन उनका परिवार अकेला नहीं है. उनके परिवार के साथ सम्पूर्ण देश और मध्यप्रदेश खड़ा है.

कांग्रेस नेता अरुण यादव बोले- अब BJP को महंगाई हेमा मालिनी लगती है, स्मृति ईरानी बूढ़ी हो गईं

शहीद जवान की याद में नम हुई आंखें

आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद
आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद
शहीद जवान कर्णवीर सिंह राजपूत
शहीद जवान कर्णवीर सिंह राजपूत
स्पोर्ट्स में थी रुचि
स्पोर्ट्स में थी रुचि
शहीद हुआ सतना का लाल
शहीद हुआ सतना का लाल
Last Updated : Oct 20, 2021, 10:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.