सतना। बरौंधा थाना क्षेत्र से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. जिसमें 6 वर्षीय मासूम की जिंदा जलने से मौत हो गई. मासूम आग लगने के दौरान एक झोंपड़ी में सो रहा था. अचानक झोपड़ी में आग लग गई. आग लगते देख पास ही मौजूद दादा अपने पोते को बचाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वह मासूम को नहीं बचा पाया. आग में झुलस जाने से दादा की हालत भी गंभीर है.
घटना के वक्त खेत में काम कर रहे थे परिजन: जानकारी के मुताबिक 6 साल का सोनू यादव झोपड़ी में सो रहा था. उस वक्त घर के बाकी सदस्य खेत में काम कर रहे थे. तभी अचानक झोपड़ी में आग लग गई. सोनू आग की चपेट में आ गया. आग किस वजह से लगी यह पता नहीं चल सका है. पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.
सतना में धू-धू कर जली झोपड़ी, बच्चों को बचाने पहुंची दादी सहित दो मासूमों की मौत
सोनू को नहीं बचा पाए दादा : घर के बाहर बैठे बुजुर्ग दादा ने झोपड़ी में आग लगते देख अपने पोते को बचाने के लिए भागे. उसे बचाने में वह भी बुरी तरह झुलस गए. गांववालों ने भी आग बुझाने की कोशिश लेकिन तब-तक सोनू बुरी तरह जल चुका था. आनन-फानन उसे मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां हालत गंभीर होने की वजह से डॉ. ने उसे जिला अस्पताल सतना रेफर कर दिया, लेकिन इलाज के दौरान मासूम सोनू की मौत हो गई.