ETV Bharat / city

Councilor Son Death: पिता की जीत की खुशी सहन नहीं कर सका बेटा, हार्ट अटैक से हुई मौत - MP Local Body Election results

सतना जिले के मैहर नगर में नगरीय निकाय के दूसरे चरण की मतगणना के दौरान एक बेटा अपने पिता की जीत की खुशी सहन नहीं कर पाया और उसकी हार्ट अचैक से मौत हो गई. जिस घर में जीत की खुशी में मिठाई बंटनी थी, ढोल नगाड़े बजने थे वहां अब गम के आंसुओं का सैलाब आ गया. (Satna Councilor Election) (Satna Maihar Councilor Son Death)

Satna Maihar Councilor Son Death
मातम में बदली जीत की खुशियां
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 10:55 AM IST

सतना। मध्य प्रदेश नगरीय निकाय (MP Local Body Election Results) के द्वितीय चरण चुनाव के परिमाण घोषित हुए. जिसमें सतना जिले के मैहर में पार्षद की जीत की खुशियां मातम में बदल गईं. जिस घर मे जीत के जश्न में ढोल नगाड़े बज रहे थे, अबीर-गुलाल उड़ रहा था. वहां पार्षद के पुत्र की मौत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. नवनिर्वाचित पार्षद के समर्थकों में शोक की लहर छा गई.

Satna Maihar Councilor Son Death
मातम में बदली जीत की खुशियां

जश्न की तैयारियों के दौरान आया हार्ट अटैक: सतना जिले के मैहर नगर पालिका के वार्ड नं. 3 से कांग्रेस के रामू कोल विजयी हुए हैं. मतगणना के वक्त रामू कोल का बेटा कृष्णा कोल अपने घर पर था. जेसे ही पता चला कि उसके पिता जीत गए हैं. उसने लोगों को बुलाकर मिठाई लाने, बैंड बाजा, डीजे बुलाने की बात कही. वह जीत के जश्न की तैयारी कर रहा था. कपड़े बदलते वक्त उसकी तबियत बिगड़ी और वह अचानक गिर पड़ा. आनन फानन में उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के मुताबिक उसकी मौत हृदय गति रुक जाने से हुई है.

Berasia Bhopal Result 2022 : भोपाल जिले की बैरसिया नगर परिषद में BJP का दबदबा, 18 में से 9 सीटें जीती, कांग्रेस व निर्दलीय को 4-4 सीटें

परिवार पर दुखों का पहाड़: पिता की जीत के जश्न के बीच बेटे की मौत की खबर से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. जिस घर में जीत की खुशी में मिठाई बंटनी थी, ढोल नगाड़े बजने थे वहां अब गम के आंसुओं का सैलाब आ गया. जीते हुए प्रत्याशी के बेटे की मौत हो जाने के बाद अब लोग बधाई देने की बजाए दुख प्रकट कर रहे हैं. मृतक कृष्णा के तीन बच्चे हैं. 22 वर्षीय राज, 16 साल का जय और एक 19 साल की बेटी सुभद्रा है.

(MP Local Body Election Results) (Satna Councilor Election) (Satna Maihar Councilor Son Death) (Son dies of heart attack in happiness of fathers victory)

सतना। मध्य प्रदेश नगरीय निकाय (MP Local Body Election Results) के द्वितीय चरण चुनाव के परिमाण घोषित हुए. जिसमें सतना जिले के मैहर में पार्षद की जीत की खुशियां मातम में बदल गईं. जिस घर मे जीत के जश्न में ढोल नगाड़े बज रहे थे, अबीर-गुलाल उड़ रहा था. वहां पार्षद के पुत्र की मौत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. नवनिर्वाचित पार्षद के समर्थकों में शोक की लहर छा गई.

Satna Maihar Councilor Son Death
मातम में बदली जीत की खुशियां

जश्न की तैयारियों के दौरान आया हार्ट अटैक: सतना जिले के मैहर नगर पालिका के वार्ड नं. 3 से कांग्रेस के रामू कोल विजयी हुए हैं. मतगणना के वक्त रामू कोल का बेटा कृष्णा कोल अपने घर पर था. जेसे ही पता चला कि उसके पिता जीत गए हैं. उसने लोगों को बुलाकर मिठाई लाने, बैंड बाजा, डीजे बुलाने की बात कही. वह जीत के जश्न की तैयारी कर रहा था. कपड़े बदलते वक्त उसकी तबियत बिगड़ी और वह अचानक गिर पड़ा. आनन फानन में उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के मुताबिक उसकी मौत हृदय गति रुक जाने से हुई है.

Berasia Bhopal Result 2022 : भोपाल जिले की बैरसिया नगर परिषद में BJP का दबदबा, 18 में से 9 सीटें जीती, कांग्रेस व निर्दलीय को 4-4 सीटें

परिवार पर दुखों का पहाड़: पिता की जीत के जश्न के बीच बेटे की मौत की खबर से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. जिस घर में जीत की खुशी में मिठाई बंटनी थी, ढोल नगाड़े बजने थे वहां अब गम के आंसुओं का सैलाब आ गया. जीते हुए प्रत्याशी के बेटे की मौत हो जाने के बाद अब लोग बधाई देने की बजाए दुख प्रकट कर रहे हैं. मृतक कृष्णा के तीन बच्चे हैं. 22 वर्षीय राज, 16 साल का जय और एक 19 साल की बेटी सुभद्रा है.

(MP Local Body Election Results) (Satna Councilor Election) (Satna Maihar Councilor Son Death) (Son dies of heart attack in happiness of fathers victory)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.