ETV Bharat / city

Satna Accident News: हाइटेंशन तार की चपेट में आई बारातियों से भरी बस, 2 दर्जन से अधिक यात्री घायल

सतना में बारातियों से भरी बस 11000 केवी के हाइटेंशन तार की चपेट (Satna Accident News) में आ गई, जिससे करीब दो दर्जन से अधिक यात्री आग की चपेट में आने से झुलस गए.

Satna Accident News Bus full of processions caught grip of high tension wire
सतना हाइटेंशन तार की चपेट में आई बारातियों से भरी बस
author img

By

Published : Jun 5, 2022, 5:10 PM IST

सतना। मध्य प्रदेश के सतना से रविवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया, जहां बेटी की शादी करने के बाद मैहर से सलेहा जा रही बारात से भरी बस हाइटेंशन तार की चपेट (Satna Accident News) में आ गई. इस हादसे में बाद 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं, वहीं 10 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है.

इस कारण लगी आग: सतना जिले के उचेहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत परसमानिया रोड के रामपुर पाठा ग्राम के पास आज उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बारातियों से भरी एक बस शादी समारोह से वापस आ रही थी. इस दौरान परसमानिया रोड के रामपुर पाठा ग्राम के पास अचानक बस की छत में रखी सामग्री के चलते बस 11,000 केवी के विद्युत लाइन की चपेट में आ गई, जिसके बाद बस में आग लग गई.

accident in jabalpur: स्मार्ट सिटी में हादसा, गड्ढे़ में घुसा सवारियों से भरा ऑटो, मचा हड़कंप, देखें वीडियो

घायलों का इलाज जारी: घटना के दौरान बस में सवार करीब 2 दर्जन से अधिक यात्री इस आग की चपेट में आ गए, वहीं 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बाद में किसी तरीके से बस यात्रियों ने अपनी जान बचाई. घटना की सूचना उचेहरा थाना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची उचेहरा पुलिस ने घायल बस यात्रियों को आनन-फानन में एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए मैहर सिविल अस्पताल भेजा, जहां सभी यात्रियों का उपचार जारी है.

सतना। मध्य प्रदेश के सतना से रविवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया, जहां बेटी की शादी करने के बाद मैहर से सलेहा जा रही बारात से भरी बस हाइटेंशन तार की चपेट (Satna Accident News) में आ गई. इस हादसे में बाद 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं, वहीं 10 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है.

इस कारण लगी आग: सतना जिले के उचेहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत परसमानिया रोड के रामपुर पाठा ग्राम के पास आज उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बारातियों से भरी एक बस शादी समारोह से वापस आ रही थी. इस दौरान परसमानिया रोड के रामपुर पाठा ग्राम के पास अचानक बस की छत में रखी सामग्री के चलते बस 11,000 केवी के विद्युत लाइन की चपेट में आ गई, जिसके बाद बस में आग लग गई.

accident in jabalpur: स्मार्ट सिटी में हादसा, गड्ढे़ में घुसा सवारियों से भरा ऑटो, मचा हड़कंप, देखें वीडियो

घायलों का इलाज जारी: घटना के दौरान बस में सवार करीब 2 दर्जन से अधिक यात्री इस आग की चपेट में आ गए, वहीं 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बाद में किसी तरीके से बस यात्रियों ने अपनी जान बचाई. घटना की सूचना उचेहरा थाना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची उचेहरा पुलिस ने घायल बस यात्रियों को आनन-फानन में एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए मैहर सिविल अस्पताल भेजा, जहां सभी यात्रियों का उपचार जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.