सतना। सिंहपुर थाने में चोरी के संदेही को पुलिस पकड़ कर लाई थी, पूछताछ के दौरान उसे गोली मार दी गई, जिससे आरोपी की मौत हो गई. गोली थाना प्रभारी विक्रम पाठक के सर्विस रिवाल्वर से चली थी,अब इस मामले में सियासत गरमाने लगी है. मृतक के परिजन शव लेने से इनकार कर दिया है, और खुद पर जान का खतरा बताते हुए कांग्रेस विधायक के घर में शरण ले ली है, वहीं कांग्रेस विधायक ने भी मामले में शिवराज सरकार पर निशाना साधा है.
अब पूरे मामले पर यह मांग की गई कि आरोपी के खिलाफ 302 का मुकदमा कायम हो और मृतक परिवार को 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि दी जाए और एक नौकरी दी जाए.
परिजनों ने किया चक्का जाम
सुबह परिजनों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया, इसके बाद मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने मिलकर पुलिस की गाड़ियां भी रोकी, देखते ही देखते भीड़ इतनी उग्र हो गई, भीड़ ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और भीड़ पर लाठीचार्ज शुरू कर दिया. यह घटनाक्रम घंटों तक चला.
क्या है पूरा मामला
एक चोरी के आरोपी की सिंहपुर थाना प्रभारी की सर्विस रिवॉल्वर से गोली लगी, गोली लगने से घायल आरोपी को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे रीवा रेफर किया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सिंहपुर थाने को घटना के बाद सील कर दिया गया है