ETV Bharat / city

मरीज के मुंह से निकला डेढ़ फीट लम्बा सांप जैसा कीड़ा, डॉक्टर भी हैरान

सतना जिले से एक हैरान कर देने वाली एक खबर सामने है, यहां एक मरीज के गले से डॉक्टर ने डेढ़ फीट लम्बा कीड़ा निकाला है, जो सांप जैसे आकार का है.

author img

By

Published : Jul 1, 2021, 4:42 AM IST

One and a half feet long worm came out of the patient's mouth.
मरीज के मुंह से निकला डेढ़ फीट लम्बा कीड़ा

सतना। जिले के नागौद में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, यहां एक 35 वर्षीय मरीज के गले से डेढ़ फीट लम्बा कीड़ा निकाला है. जो सांप के आकार का है. इस कीड़े को देखकर डॉक्टर भी हैरान है.

मरीज के मुंह से निकला डेढ़ फीट लम्बा कीड़ा

गले से निकला डेढ़ फीट लम्बा कीड़ा

भाटिया गांव में रहने वाले 35 वर्षीय शान मोहम्मद तीन दिन पहले निजी क्लीनिक में पहुंचे, उन्होंने डॉक्टर को बताया कि उसे पेट में काफी दर्द है, वह ठीक से खाना भी नहीं खा पा रहा है, यहीं नहीं पेट दर्द से वो सो भी नहीं पा रहा है, डॉक्टर एसएन सिंह पाल ने उस युवक को चार खुराक दावा दी और उसे बोला कि इसे खाने के बाद जब आराम मिले तो मुझे बताना, और दावा के सेवन के बाद युवक के मुंह से सांप के आकार करीब डेढ़ फीट का कीड़ा निकला. उसे लेकर मरीज डॉक्टर के पास पहुंचा, तो वो भी हैरान रह गए.

पेट के कीड़े मारने वाली दवा खाने के बाद निकला कीड़ा

इस मामले पर जब मेडिकल ऑफिसर डॉ एस एन सिंह पाल से बात की गई, तो तब उन्होंने बताया कि 3 दिन पहले उनके पास एक पेट में दर्द से पीड़ित युवक नागौद के अस्पताल चौराहे स्थित उनके क्लीनिक पहुंचा, जिसका नाम शान मोहम्मद था, मरीज ने कहा कि उसके पेट में दो साल से दिक्कत है, रोजाना पेट में दर्द बना रहना है, साथ ही भूख नहीं लगती, शरीर में कमजोरी बनी रहती थी, और वह इसके लिए सतना, जबलपुर, नागपुर सभी जगह उपचार करा चुका है, लेकिन उसके बावजूद भी उसे इस दर्द से आराम नहीं मिला, तब डॉक्टर एसएन सिंह ने उस युवक को पेट में कीड़ा मारने की चार खुराक दवा दी, युवक दवा लेकर चला गया, घर जा कर दवा का सेवन किया, जैसे ही दवा का असर हुआ, मंगलवार की शाम युवक को उल्टी हुई और उसके मुंह से यह कीड़ा निकला.

प्रदेश में का ऐसा पहला मामला

डॉक्टर ने जब इसकी जांच पड़ताल की, तो यह सामने आया कि यह वर्म नाम का कीड़ा है, जो व्यक्ति के पेट में अक्सर तकलीफें पैदा करता है. इस कीड़े की वजह से ना तो व्यक्ति को भूख लगती है और ना ही वह कुछ कर पाता है, यह कीड़ा व्यक्ति के मुंह में स्लाइवा (लार) बनाता है, यह डॉक्टर के जीवन में पहला मामला है, यहां तक की प्रदेश में ऐसा अभी कोई भी मामला सामने नहीं आया है, जिसमें किसी व्यक्ति के मुंह से सांप के आकार का कीड़ा निकाला हो.

एमआईटी और हार्वर्ड ने बनाया अनोखा फेस मास्क, जानिए क्या है खास

यह कीड़ा हैं क्या ?

इस कीड़े का नाम वर्म है, यह व्यक्ति के शरीर में अलग-अलग रूप में पाए जाते हैं, जिसकी वजह से व्यक्ति के मुंह में स्लाइवा (लार) पैदा करता है, यह सांप के आकार का होता है, इसकी लंबाई का आकलन नहीं किया जा सकता, अगर समय पर व्यक्ति को इसका इलाज मिल गया, तो इस कीड़े को समाप्त किया जा सकता है, नहीं तो यह व्यक्ति के शरीर में खानपान की क्षमता को समाप्त कर देता है और व्यक्ति इस कीड़े की वजह से दर्द के मारे कराहता रहता है.

सतना। जिले के नागौद में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, यहां एक 35 वर्षीय मरीज के गले से डेढ़ फीट लम्बा कीड़ा निकाला है. जो सांप के आकार का है. इस कीड़े को देखकर डॉक्टर भी हैरान है.

मरीज के मुंह से निकला डेढ़ फीट लम्बा कीड़ा

गले से निकला डेढ़ फीट लम्बा कीड़ा

भाटिया गांव में रहने वाले 35 वर्षीय शान मोहम्मद तीन दिन पहले निजी क्लीनिक में पहुंचे, उन्होंने डॉक्टर को बताया कि उसे पेट में काफी दर्द है, वह ठीक से खाना भी नहीं खा पा रहा है, यहीं नहीं पेट दर्द से वो सो भी नहीं पा रहा है, डॉक्टर एसएन सिंह पाल ने उस युवक को चार खुराक दावा दी और उसे बोला कि इसे खाने के बाद जब आराम मिले तो मुझे बताना, और दावा के सेवन के बाद युवक के मुंह से सांप के आकार करीब डेढ़ फीट का कीड़ा निकला. उसे लेकर मरीज डॉक्टर के पास पहुंचा, तो वो भी हैरान रह गए.

पेट के कीड़े मारने वाली दवा खाने के बाद निकला कीड़ा

इस मामले पर जब मेडिकल ऑफिसर डॉ एस एन सिंह पाल से बात की गई, तो तब उन्होंने बताया कि 3 दिन पहले उनके पास एक पेट में दर्द से पीड़ित युवक नागौद के अस्पताल चौराहे स्थित उनके क्लीनिक पहुंचा, जिसका नाम शान मोहम्मद था, मरीज ने कहा कि उसके पेट में दो साल से दिक्कत है, रोजाना पेट में दर्द बना रहना है, साथ ही भूख नहीं लगती, शरीर में कमजोरी बनी रहती थी, और वह इसके लिए सतना, जबलपुर, नागपुर सभी जगह उपचार करा चुका है, लेकिन उसके बावजूद भी उसे इस दर्द से आराम नहीं मिला, तब डॉक्टर एसएन सिंह ने उस युवक को पेट में कीड़ा मारने की चार खुराक दवा दी, युवक दवा लेकर चला गया, घर जा कर दवा का सेवन किया, जैसे ही दवा का असर हुआ, मंगलवार की शाम युवक को उल्टी हुई और उसके मुंह से यह कीड़ा निकला.

प्रदेश में का ऐसा पहला मामला

डॉक्टर ने जब इसकी जांच पड़ताल की, तो यह सामने आया कि यह वर्म नाम का कीड़ा है, जो व्यक्ति के पेट में अक्सर तकलीफें पैदा करता है. इस कीड़े की वजह से ना तो व्यक्ति को भूख लगती है और ना ही वह कुछ कर पाता है, यह कीड़ा व्यक्ति के मुंह में स्लाइवा (लार) बनाता है, यह डॉक्टर के जीवन में पहला मामला है, यहां तक की प्रदेश में ऐसा अभी कोई भी मामला सामने नहीं आया है, जिसमें किसी व्यक्ति के मुंह से सांप के आकार का कीड़ा निकाला हो.

एमआईटी और हार्वर्ड ने बनाया अनोखा फेस मास्क, जानिए क्या है खास

यह कीड़ा हैं क्या ?

इस कीड़े का नाम वर्म है, यह व्यक्ति के शरीर में अलग-अलग रूप में पाए जाते हैं, जिसकी वजह से व्यक्ति के मुंह में स्लाइवा (लार) पैदा करता है, यह सांप के आकार का होता है, इसकी लंबाई का आकलन नहीं किया जा सकता, अगर समय पर व्यक्ति को इसका इलाज मिल गया, तो इस कीड़े को समाप्त किया जा सकता है, नहीं तो यह व्यक्ति के शरीर में खानपान की क्षमता को समाप्त कर देता है और व्यक्ति इस कीड़े की वजह से दर्द के मारे कराहता रहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.