सतना। प्रदेश के मुख्यमंत्री एक तरफ नारी सुरक्षा अभियान सम्मान कार्यक्रम चला रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के सतना जिले में 1 दिन में 3 महिला के साथ हुई बड़ी वारदात सामने आई हैं, जहां एक महिला की गला रेत कर तो एक को गोली मार हत्या कर दी गई, वहीं एक मामले में एक भाई ने ही अपनी बहन का हाथ काट दिया.
जिले में सामने आए ये तीन दिल दहला देने वाले मामले न सिर्फ मुख्यमंत्री के नारी सुरक्षा अभियान की पोल खोल रहे हैं, बल्की समाज और पुलिस पर भी सवालिया मिशान लगा रहे हैं. तीनों घटनाओं में कांग्रेस विधायक ने मुख्यमंत्री पर तक तंज कसा तो वहीं बीजेपी जिला अध्यक्ष इस मामले पर सहयोग करने की बात कही.
कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर सामाजिक बुराइयों को पहले दूर करें तभी महिला का सम्मान हो सकता है, लेकिन यहां पर लोग सत्ता की कुर्सी पर टूटे हुए हैं और ऐसे महिला के अपराध पर अंकुश नहीं लगाया जा सकता.
इस मामले पर बीजेपी जिला अध्यक्ष नारायण त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाए जा रहे हैं महिला सुरक्षा अभियान बहुत ही सराहनीय है, और जो लोग इस मामले पर राजनीति करते हैं. वह राजनीति ना करें बल्कि इस अभियान में सहयोग करें इसे राजनीतिक मुद्दा ना बनाएं.
ये हैं तीन मामले
- पहली घटना जिले के मैहर अमदरा थाना क्षेत्र की है, जहां पाला नहर के पास खेत के बगल में एक युवती का शव बरामद हुआ है. इस मामले पहले सामने आया कि युवती की गला रेत कर हत्या की गई है, लेकिन पुलिस अभी आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है.
- दूसरी घटना चित्रकूट नयागांव थाना क्षेत्र की है, जहां गुप्त गोदावरी से 1 किलोमीटर पहले कार सवार एक युवती को गोली मारकर हत्या कर दी गई, इस मामले पर भी युवती के परिजन पुलिस के कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है, अभी तक दाह संस्कार नहीं किया गया.
- तीसरी घटना सतना शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र की है, जहां बिरला रोड बढ़ईया टोला में युवती का हाथ उसके सगे भाई धारदार हथियार से काट दिया, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस आरोपी की तलाश में अभी भी जुटी हुई है.
प्रदेश भर में चल रहा है महिला सुरक्षा सम्मान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 11 जनवरी को महिला सुरक्षा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन करने का ऐलान किया था, जिसके तहत प्रदेश भर में महिला सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान पुलिस चलाया जा रहा है. सतना जिले में यह अभियान लगातार तेजी से चल रहा है, लेकिन महिला सुरक्षा को लेकर एक तरफ अभियान और दूसरी तरफ एक दिन में महिला अपराध को लेकर तीन बड़ी वारदातें आखिर क्यों ये सोचने वाली बात है.