सतना। रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र के दलदल गांव में प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहे भाई को मौत के घाट उतारने के लिए बहन ने कूट रचना रची. अपने प्रेमी के साथ मिलकर बहन ने अपने भाई को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया और घटना से जुड़े दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया है.
मृतक ने अपनी बहन रोशनी को उसके अफेयर को लेकर कई बार डांट फटकार भी लगाई, बहन की इन हरकतों से राजकुमार अक्सर नाराज रहता था. घटना की रात मृतक की बहन अपने भाई के पास में आई और शौच जाने के लिए साथ चलने को कहा. राजकुमार अपनी बहन के साथ चला गया, जहां रोशनी का प्रेमी पहले से मौजूद था और उसने राजकुमार पर लाठी से प्रहार किया. उसके बेहोश होने पर तार से करंट लगाकर हत्या कर दी गई और पुलिस को गुमराह करने के लिए एक फर्जी सुसाइड नोट वहां छोड़ दिया.
- आशुतोष गुप्ता, एसपी सतना
हत्या को आत्महत्या दिखाने की कोशिश: सतना में 27 एवं 28 मई की दरमियानी रात को मृतक राजकुमार साकेत का शव खून से लथपथ हालत में घर से कुछ दूरी पर मिला था. मृतक के गले में जीआई तार फंसी हुई थी और उसे करंट भी लगाया गया था. इसके अलावा मृतक के शव के पास एक तथाकथित सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें मृतक की हत्या को आत्महत्या का स्वरूप देकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की गई थी. जिसपर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी थी, इसके बाद पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है.
Suicide Case In Indore : बच्ची की फीस नहीं भर पाया पिता, स्कूल वाले कर रहे थे परेशान, किया सुसाइड