सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिला औद्योगिक क्षेत्र की नगरी माना जाता है, सतना नगर निगम क्षेत्र में विगत 8 वर्षों के बाद नगरी निकाय के चुनाव होने जा रहे हैं, आज 6 जुलाई को नगरी निकाय के प्रथम चरण चुनाव को सतना नगर निगम के 45 वार्डों के पार्षदों सहित महापौर के मतदान होंगे. प्रथम चरण चुनाव में सतना नगर निगम सहित पांच नगर परिषदों में भी आज मतदान हो रहा है, जिसमें चित्रकूट, जैतवारा, बिरसिंहपुर, कोठी और उचेहरा नगर परिषद के लिए पहले चरण में मतदान होगा. इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कर्मी को मतदान क्रेंद रवाना किया गया है, ये चुनाव EVM से होगा. (Satna Mayor Election) (Mp Urbon Body Election 2022)
इनके बीच है टक्कर: सतना नगर पालिक निगम में त्रिकोणीय मुकाबले के बीच चुनावी सेहरा किसके सिर में बधेगा, यह तो 17 जुलाई को ही तय होगा. एक तरफ बीजेपी के कद्दावर नेता प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश ताम्रकार जो कि बीजेपी से महापौर पद के प्रत्याशी बनाए गए हैं, वहीं दूसरी तरफ सतना से कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा को कांग्रेस पार्टी ने अपना महापौर पद का प्रत्याशी बनाया है. इस मुकाबले की बीच कांग्रेस पार्टी के टिकट से नाराज हुए बागी कांग्रेस पार्टी के पूर्व वित्त एवं वाणिज्य कर मंत्री सईद अहमद ने बसपा ज्वाइन कर महापौर प्रत्याशी पद पर सतना नगर पालिक निगम में मैदान पर है. सतना नगर पालिक निगम में इस त्रिकोणीय मुकाबले के बीच चुनावी घमासान जारी है, सभी प्रत्याशी अपने अपने मुद्दे को लेकर मैदान पर हैं और पूरी ताकत के साथ चुनाव जीतने के लिए तैयार हैं. 17 जुलाई को प्रथम चरण का नगरी निकाय के परिणाम घोषित होंगे, जिसमें यह तय होगा कि कौन मैदान में रहेगा और कौन मैदान छोड़ेगा.
MP local bodies elections: पहले चरण के लिए मतदान शुरू, शाम 5 बजे तक होगी वोटिंग, 17 जुलाई को मतगणना
इतने मतदाता हैं शामिल: सतना नगर पालिक निगम में 290 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 45 वार्ड के लिए चुनाव लड़ रहे 253 पार्षद और 9 महापौर प्रत्याशी के भाग्य का फैसला होगा. सतना नगर निगम में 2 लाख 14 हजार 185 मतदाता है, जिसमें 1 लाख 14 हजार 995 पुरुष और 1 लाख 03 हजार 183 महिला मतदाता के अलावा 10 अन्य मतदाता शामिल हैं. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 7 बजे से 5 बजे तक मतदान शुरू हो चुका है, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है. इसके अलावा मतदान केंद्रों में इस बार तीसरी नजर ड्रोन कैमरे निगरानी रखी जा रही हैं.
अन्य नगरीय निकाय चुनाव:
- नगर परिषद चित्रकूट में 16 हजार 737 मतदाता मतदान करेंगे, जिसमें से 9256 पुरुष मतदाता एवं 7481 महिला मतदाता शामिल हैं.
- नगरपरिषद कोठी में 7440 मतदाता मतदान करेंगे, इसमें से 3783 पुरुष और 3656 महिला मतदाता एवं अन्य मतदाता शामिल हैं.
- नगर परिषद जैतवारा में 8426 मतदाता मतदान करेंगे, जिसमें से 4331 पुरुष मतदाता और 4095 महिला मतदाता शामिल हैं.
- नगर परिषद उचेहरा में 14399 मतदाता मतदान करेंगे जिसमें से 7369 पुरुष मतदाता और 7027 महिला मतदाता व तीन अन्य मतदाता शामिल हैं.
- नगर परिषद बिरसिंहपुर में 10 हजार 903 मतदाता मतदान करेंगे, जिनमें से 5776 पुरुष मतदाता और इनके 5127 महिला मतदाता शामिल हैं.