सतना। जिले में तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 के मरीजों के चलते इस बार नवरात्रि और दीपावली में मैहर के प्रसिद्ध शारदा मंदिर के पट बंद रहेंगे. मां शारदा माता मंदिर समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया है. हालांकि इस बार ऑनलाइन तरीके से माता के दर्शन कराए जाएंगे.
सतना जिले के कलेक्टर अजय कटेसरिया और मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने इस विषय पर एक बैठक आयोजित की थी. जिसमें मंदिर को इस बार बंद रखने का फैसला किया गया. इस साल 16 अक्टूबर से 2 नवंबर तक भक्त शारदा माता के दर्शन नहीं कर सकेंगे.
जबकि दीपावली के तीन भी मंदिर बंद रहेगा. प्रशासन ने लोगों से अपने घर मे रहकर पूजा पाठ करने की अपील की है. मंदिर प्रबंधन ने शारदा माता के दर्शन और आरती दिखाने की व्यवस्था ऑनलाइन की है. जो मंदिर की वेबासाइट पर प्रसारित की जाएगी.