सतना। रविवार को सतना पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता कर अवैध नशीली दवाओं का कारोबार करने वालों का खुलासा किया है. कोलगवा थाना पुलिस ने अवैध नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के पास से भारी मात्रा में नशीली दवा का जखीरा बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस ने नशीली दवा का जखीरा जब्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही हैं.
दरअसल, सतना पुलिस को मुखबिर द्वारा कोलगवा थाना क्षेत्र के घूरडांग चमन चौक में रोड किनारे एक युवक द्वारा प्लास्टिक के झोले में नशीली दवा कोरेक्स के कारोबार करने की सूचना मिली थी. वहीं सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा. जिसके पास से भारी मात्रा में कोरेक्स बरामद की गई. आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपने दूसरे साथी के बारे में बताया जिसे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर उसे उसके घर से गिरफ्तार किया.
दोनो आरोपियों का नाम सतना निवासी नागेंद्र त्रिपाठी उम्र 40 वर्ष और दीपेंद्र पांडेय उम्र 35 वर्ष हैं. वहीं दोनो आरोपियों के पास से 10 पेटी कोरेक्स बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये हैं. पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही हैं. बता दें कि सतना जिले भर में अवैध रूप से नशीली दवाओं का कारोबार तेजी से संचालित हो रहा है.