सतना। मैहर-रीवा रोड नेशनल हाईवे 30 में मैहर के केजेएस सीमेंट फैक्ट्री में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास लखवार गांव में एक्टिवा गाड़ी को ट्रेलर में ठोकर मारी जिससे घटना में दादा और पोते की मौत हो गई.
बताया जा रहा है दोनों मैहर के नादान गांव के है. अपने ग्रह ग्राम नादान से मैहर आ रहे थे. तभी यह घटना हुई पुलिस द्वारा मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है और जांच की जा रही है.