सतना। एमपी में सूरज के तेवर तीखे हैं. प्रदेश के सभी जिलों में अब आसमान से आग बरस रही है. पारा 43 से 44 डिग्री तक पहुंच रहा है. वहीं भीषण गर्मी की वजह से लगातार आग लगने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. कोटर तहसील के करही खुर्द गांव के खेत की नरवाई में भीषण आग लग गई. इस दौरान आग बुझाने आई फायर ब्रिगेड भी इसकी चपेट में आ गई.
सतना में आग का तांडव: सतना में आए दिन हो रही आग लगने की घटनाओं से भारी तबाही मच रही है. खेत में रखी नरवाई में भी आग लगने से काफी नुकसान हुआ है. करीब 5 एकड़ के खेतों में लगी आग ने आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग को बढ़ता देख मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
फायर ब्रिगेड की गाड़ी जलकर खाक: आग भीषण होने की वजह से दमकल की गाड़ी भी इसकी चपेट में आ गई. हादसे में दमकल के दो कर्मचारी और ड्राइवर भी झुलस गए. पुलिस ने दोनों घायलों को कोटर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए दोनों घायलों को सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया, वहीं नरवाई में लगी भीषण आग को अन्य दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया. (satna fire in narwai farm) (fire brigade vehicle burnt in satna)