सतना। रैगांव विधानसभा क्षेत्र के सिंहपुर कमलनाथ की सभा है. इससे पहले कमलनाथ पटपर नाथ पहुंचे. यहां वे कांग्रेस प्रत्याशी कल्पना वर्मा के समर्थन में जनसभा करेंगे. लेकिन मंच पर पहुंचने की होड़ में नेता भीड़ में फंस गए. मंच पर जाने की इतनी जल्दी थी कि पूर्व विधायक रामखेलावन पटेल इस होड़ में नीचे गिर गए.
मंच पर पहुंचने की होड़, गिर गए पूर्व विधायक रामखेलावन
उपचुनाव का प्रचार जोरों पर है. आज कमलनाथ कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले वे पटपर नाथ पहुंचे. जहां व्यवस्था गड़बड़ा गई. मंच पर जाने के लिए नेताओं में होड़ लग गई. कांग्रेसी नेता पुलिस से भिड़ गए. नेताओं को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. लेकिन नेता फिर भी नहीं मान रहे थे. इसी आपाधापी में पूर्व विधायक रामखेलावन पटेल नीचे गिर गए.
'बिजली के झटके' से बचाने के लिए 20,700 करोड़ की सब्सिडी, Shivraj Cabinet का बड़ा फैसला
पूर्व विधायक उषा चौधरी भी भीड़ में फंसीं
रैगांव की पूर्व विधायक उषा चौधरी भी भीड़ में फंस गई. मंच की व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो गई. काफी देर बाद स्थिति काबू में आई.