सतना। लोकसभा चुनाव 2019 के लिये बीजेपी का घोषणा पर जारी होने के बाद कांग्रेस ने उस पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र को संकल्पित भारत, सशक्त भारत का टाइटल दिया है. कांग्रेस के जिला प्रवक्ता. अतुल सिंह ने बीजेपी के घोषणा पत्र को झूठ का फरेब का पुलिंदा करार दिया है.
अतुल सिंह ने कहा कि बीजेपी का घोषणा पर जनता की भावनाओं से खेलने का शिगुफा मात्र है. बीजेपी का संकल्प पत्र पिछले चुनाव वाले संकल्प पत्र की फोटो कॉपी है. बीजेपी ने पांच सालों में कुछ नहीं है, बल्कि देश को बांटने का काम बीजेपी ने किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी जैसा कर रही है वह स्वच्छ लोकतंत्र के लिये उचित नहीं है.
बीजेपी का कहना है कि भारत के इतिहास में मोदी ऐसे पीएम हैं जो देश की आशाओं और आकांझाओं के प्रतीक हैं. बीजेपी संकल्प पत्र के सभी वादों को पूरा करेगी. किसान, युवा, व्यापारी, महिलाओं, के हित में काम करेंगे. बीजेपी प्रवक्ता कामता पांडेय का कहना है कि कांग्रेस केवल आरोप लगाने का काम करती है. जितने भी घोटाले हुये वह कांग्रेस की सरकार में हुए. कामता पांडेय का दावा है कि इस बार बीजेपी की सरकार बन रही है जिससे कांग्रेस बौखलाई है.