ETV Bharat / city

आधा अधूरा मोक्ष ! लकड़ियां खत्म, अधजले शवों को नोच रहे जानवर - अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियों की कमी

सागर में अंतिम संस्कार के लिए मोक्षधाम में जगह भी कम पड़ने लगी है. लकड़ियां भी खत्म हो रही हैं. लोग कह रहे हैं कि निगम कर्मचारी शवों को अधजला छोड़ रहे हैं. जिससे आसपास रहने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

struggling for cremation
आधा अधूरा मोक्ष !
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 10:28 PM IST

सागर। शहर में बढ़ते कोरोना के कहर के चलते श्मशान घाटों में अंतिम संस्कार के लिए जगह भी कम पड़ने लगी है. अंतिम संस्कार में लकड़ियों की कमी और लापरवाही के चलते श्मशान घाट के आसपास रहने वाले लोग परेशान हो रहे हैं. लोगों का आरोप है कि कोरोना पॉजिटिव लोगों का अंतिम संस्कार करने वाले कर्मचारी अधजले शव छोड़कर जा रहे हैं. एक तो बदबू, ऊपर से कुत्ते इन शवों को नोच कर इधर-उधर फेंक रहे हैं.

'सुबह से आया हूं, पता नहीं कब डिस्पोज होगी डेड बॉडी'

'लकड़ियां खत्म, अधजले छोड़े शव'

सागर शहर में बढ़ रहे कोरोना कहर के चलते शहर के नरयावली नाका मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार का सिलसिला थम ही नहीं रहा है. इतने ज्यादा शवों का अंतिम संस्कार हो रहा है कि श्मशान में लकड़ियां कम पड़ रही हैं. मृतकों के परिजनों को भी कई घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. अंतिम संस्कार में लड़कियों की कमी और लापरवाही के कारण कई बार अधूरा अंतिम संस्कार ही हो पाता है.

आसपास की कॉलोनी के लोग कर रहे हंगामा

श्मशान में जगह कम, कॉलोनियों के पास हो रहा अंतिम संस्कार

रोजाना बढ़ रही मौतों के कारण श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए जगह कम पड़ने लगी है. हालत ये हो गई है कि जहां जगह मिली वहीं अंतिम संस्कार किया जा रहा है. इससे आसपास रहने वाले लोग हंगामा करने लगे हैं. एक स्थानीय महिला ने बताया कि निगम के कर्मचारी कहीं भी अंतिम संस्कार कर रहे हैं. शवों का अधजला छोड़ रहे हैं. इससे कुत्ते शवों को खींचकर कॉलोनियों में लाकर नोच रहे हैं. पूरी कॉलोनी में बदबू फैल गई हैं. इससे बीमारी का खतरा भी बढ़ रहा है.

निगम कर्मचारियों का दावा, कोई परेशानी नहीं, ऑल इज वेल

जीना इसी का नाम : मरीजों के लिए डॉ प्रज्ञा ने स्कूटी से किया 180 किमी का सफर

अंतिम संस्कार के लिए वेटिंग

कोरोना के कारण इतनी बड़ी संख्या में मौतें हो रही हैं कि अंतिम संस्कार के लिए भी लाइन लगानी पड़ रही है. कई बार तो पूरा दिन ही लग जाता है. अंतिम संस्कार करवाने आए एक युवक ने बताया कि सुबह 10 बजे से खड़े हैं. कब बॉडी डिस्पोज होगी, पता नहीं. इनके पास लकड़ियां भी कम हैं. शव पूरी तरह जलता नहीं, अधजले शवों के टुकड़े कुत्ते इधर-उधर घसीट रहे हैं. आसपास की कॉलोनी के लोग कह रहे हैं कि कहीं और करवाओ अंतिम संस्कार. इस पर हंगामा भी हो रहा है.

सागर। शहर में बढ़ते कोरोना के कहर के चलते श्मशान घाटों में अंतिम संस्कार के लिए जगह भी कम पड़ने लगी है. अंतिम संस्कार में लकड़ियों की कमी और लापरवाही के चलते श्मशान घाट के आसपास रहने वाले लोग परेशान हो रहे हैं. लोगों का आरोप है कि कोरोना पॉजिटिव लोगों का अंतिम संस्कार करने वाले कर्मचारी अधजले शव छोड़कर जा रहे हैं. एक तो बदबू, ऊपर से कुत्ते इन शवों को नोच कर इधर-उधर फेंक रहे हैं.

'सुबह से आया हूं, पता नहीं कब डिस्पोज होगी डेड बॉडी'

'लकड़ियां खत्म, अधजले छोड़े शव'

सागर शहर में बढ़ रहे कोरोना कहर के चलते शहर के नरयावली नाका मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार का सिलसिला थम ही नहीं रहा है. इतने ज्यादा शवों का अंतिम संस्कार हो रहा है कि श्मशान में लकड़ियां कम पड़ रही हैं. मृतकों के परिजनों को भी कई घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. अंतिम संस्कार में लड़कियों की कमी और लापरवाही के कारण कई बार अधूरा अंतिम संस्कार ही हो पाता है.

आसपास की कॉलोनी के लोग कर रहे हंगामा

श्मशान में जगह कम, कॉलोनियों के पास हो रहा अंतिम संस्कार

रोजाना बढ़ रही मौतों के कारण श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए जगह कम पड़ने लगी है. हालत ये हो गई है कि जहां जगह मिली वहीं अंतिम संस्कार किया जा रहा है. इससे आसपास रहने वाले लोग हंगामा करने लगे हैं. एक स्थानीय महिला ने बताया कि निगम के कर्मचारी कहीं भी अंतिम संस्कार कर रहे हैं. शवों का अधजला छोड़ रहे हैं. इससे कुत्ते शवों को खींचकर कॉलोनियों में लाकर नोच रहे हैं. पूरी कॉलोनी में बदबू फैल गई हैं. इससे बीमारी का खतरा भी बढ़ रहा है.

निगम कर्मचारियों का दावा, कोई परेशानी नहीं, ऑल इज वेल

जीना इसी का नाम : मरीजों के लिए डॉ प्रज्ञा ने स्कूटी से किया 180 किमी का सफर

अंतिम संस्कार के लिए वेटिंग

कोरोना के कारण इतनी बड़ी संख्या में मौतें हो रही हैं कि अंतिम संस्कार के लिए भी लाइन लगानी पड़ रही है. कई बार तो पूरा दिन ही लग जाता है. अंतिम संस्कार करवाने आए एक युवक ने बताया कि सुबह 10 बजे से खड़े हैं. कब बॉडी डिस्पोज होगी, पता नहीं. इनके पास लकड़ियां भी कम हैं. शव पूरी तरह जलता नहीं, अधजले शवों के टुकड़े कुत्ते इधर-उधर घसीट रहे हैं. आसपास की कॉलोनी के लोग कह रहे हैं कि कहीं और करवाओ अंतिम संस्कार. इस पर हंगामा भी हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.