सागर। मध्यप्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Govind Singh Rajput) के विधानसभा क्षेत्र जैसीनगर में दलित युवती से गैंगरेप के मामले में सियासत तेज हो गई है. घटना को 10 दिन बीत चुके हैं लेकिन पुलिस अब तक आरोपियों को पकड़ नहीं सकी है. गैंगरेप की घटना को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने एक जांच दल गठित किया है. कमेटी ने रविवार को जैसीनगर पहुंचकर पीड़ित युवती के परिजनों से मुलाकात की. जांच कमेटी ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में तालिबानी राज हो गया है और पुलिस नाकाम है.
महिला सुरक्षा में नाकाम है सरकार: सुरखी विधानसभा की पूर्व विधायक और प्रदेश कांग्रेस द्वारा गठित जांच कमेटी की सदस्य पारुल साहू (Parul Sahu) ने गैंग रेप पीड़ित युवती से मुलाकात की. उन्होंने कहा प्रदेश में बेटियां और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. बहुत दुखद और शर्मनाक हादसे सामने आ रहे हैं. सुरखी विधानसभा में जैसीनगर, सौठिया और अगरिया में इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं. इन घटनाओं के बावजूद इन पर कंट्रोल करने की कोई कोशिश नहीं हो रही है, और ना ही आरोपियों को समय पर पकड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा आज जब महिला सुरक्षा की बात होती है, तो हमारे क्षेत्र की बेटियां घर से बाहर निकलने में डरती हैं. वह पढ़ने जाती हैं, तो उन्हें डर लगता है.
मध्यप्रदेश में आज हमारी बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. महिला अपराध पर कंट्रोल करने की कोई कोशिश नहीं हो रही है. मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से कहना चाहती हूं कि मैं भी सुरखी विधानसभा की विधायक रही हूं और सुरक्षा के साथ-साथ विकास के कार्य हमने किए हैं. बेटियों को सुरक्षित करने के लिए जैसीनगर में महिला पुलिस की तैनाती की जाए. और व्यवस्था की जाए कि महिला पुलिस जैसीनगर पर ही रहे.
पारुल साहू, सदस्य जांच कमेटी
तालिबानी शासन की तरह हो रही हैं घटनाएं: मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी (former minister Surendra Chaudhary) ने कहा है कि गैंगरेप जैसी घटनाओं को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने गंभीरता से लिया है. जो कमेटी यहां आई है,वह कमलनाथ ने भेजी है. उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह खुद को बेटियों का मामा कहते हैं. लेकिन उनके राज में तालिबानी शासन की तरह बेटियों को अगवा कर जंगल ले जाया जा रहा है. गैंगरेप की वारदात के बाद आरोपी फरार हैं. जिन्हें पुलिस अब तक पकड़ नहीं सकी है. उन्होंने कहा हमने घटनास्थल का मुआयना किया है. अभी हम पुलिस प्रशासन से बात करने के बाद पार्टी को रिपोर्ट सौंपेंगे और पार्टी उस पर एक्शन लेगी.
ये है पूरा मामला: 6 मई को जिले की सुरखी विधानसभा के जैसीनगर थाना क्षेत्र के जंगलों में दलित युवती को अगवाकर क्षेत्र के कुख्यात बदमाश और उसके साथियों द्वारा गैंगरेप की घटना सामने आई थी. युवती अपने जीजा के साथ नयागांव जा रही थी, तो रास्ते में कुख्यात बदमाश चैन सिंह लोधी और उसके साथियों ने दोनों को रोककर जीजा के साथ मारपीट कर जंगल में जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. आरोपियों की मारपीट से घायल जैसे तैसे जीजा थाने पहुंचा था और उसने पुलिस को वारदात की सूचना दी थी. पुलिस ने आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंच कर दो आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया था और एक आरोपी को बाद में गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन घटना का मुख्य आरोपी चैन सिंह लोधी अभी ही फरार है.
(Gang raped in Sagar) (Congress investigation team met gangrape victim) (Shivraj government failed in women safety)