सागर। जिले के बीना तहसील के एक घूसखोर पटवारी को सागर लोकायुक्त की टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. लोकायुक्त ने यह कार्रवाई पटवारी की निजी कार्यालय में जाकर की है.
जानकारी की अनुसार फरियादी किसान रामसेवक नामदेव ने लोकायुक्त सागर में शिकायत की थी कि पटवारी उससे जमीन के नामांतरण के एवज में ₹25 हजार की रिश्वत की मांग कर रहा है. मामले को गंभीरता से लेते हुए लोकायुक्त ने पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार करने के लिए योजना बनाई.
वहीं शिकायत को सही पाते हुए लोकायुक्त ने पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया और किसान के हाथों में पहले से ही केमिकल लगे नोट पटवारी को रिश्वत में देने के लिए दिए गए. जिसके बाद मौके का इंतजार कर रही लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा.