सागर। डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के लॉ स्टूडेंट प्रताप राज तिवारी ने 12वीं भारतीय छात्र संसद में पहला स्थान हासिल कर सागर ही नहीं मध्य प्रदेश का गौरव बढ़ाया है. प्रताप राज तिवारी की सफलता पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए किया कहा है कि प्रताप राज तिवारी की यह सफलता प्रेरणादायक है. उन्होंने सागर विश्वविद्यालय सहित मध्य प्रदेश का नाम राष्ट्रीय पटल पर भी चमका दिया है.
जाने पूरी खबरः केंद्रीय युवा मंत्रालय एवं एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी द्वारा पुणे में 15 से 17 सितंबर तक 12वीें भारतीय छात्र संसद का आयोजन किया जा रहा है. डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के विधि विभाग के छात्र प्रताप राज तिवारी ने मध्यप्रदेश का राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करते हुए प्रथम स्थान हासिल कर लिया. सांस्कृतिक परिषद समन्वयक डॉ. राकेश सोनी ने बताया कि प्रताप राज तिवारी ने पूर्व में भी विश्वविद्यालय, जिला और राज्य स्तर पर आयोजित कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया है और पुरस्कृत हुए हैं. विश्वविद्यालय की ओर से छात्र प्रतिनिधि समूह पुणे भेजा गया था. छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. अम्बिकादत्त शर्मा ने प्रताप राज को बधाई दी है. विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को अवसर देने में विश्वविद्यालय पूर्ण सहयोग के लिए तत्पर है. सफल होने वाले विद्यार्थियों से अन्य विद्यार्थी भी प्रेरित होंगे.
देश की जानी मानी हस्तियां थी मौजूदः पुणे में आयोजित भारतीय छात्र संसद में कानून और न्याय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल, इसरो के पूर्व चेयरमैन कैलाशवादेवो सिवान, सीबीआइई के पूर्व निदेशक डीआर कार्थिकेयंन, लल्लनटॉप के सम्पादक सौरभ द्विवेदी, प्रसिद्ध गायक शंकर महादेवन, उत्तर प्रदेश विधानसभा के स्पीकर सतीश महाना सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे.