ETV Bharat / city

Electric Pole On Rail Track ऐसी इंजीनियरिंग कहीं नहीं दिखेगी, रेलवे ट्रैक पर लगा दिया बिजली का खंभा - rail line big mistakes causes accident

सागर से बीना तरफ जाने वाली रेललाइन में नरयावली से ईशरवारा के बीच एक अजीब नजारा देखने को मिलेगा. ईशरवारा स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के बीचो बीच बिजली का खंभा लगाने का कारनामा रेलवे के निर्माण विभाग और विद्युत विभाग के बीच समन्वय की कमी के कारण हुआ है. रेलवे ट्रैक का निर्माण कर रहे ठेकेदार ने लेआउट के मुताबिक काम ना करते हुए 3 से 5 मीटर की दूरी पर पटरी बिछा दी. रेलवे के ही विद्युत विभाग ने गलती को सुधारने की बजाय अपनी डिजाइन के मुताबिक बीच ट्रैक पर बिजली का खंभा लगा दिया. Sagar Electric pole on railway track, ohe line construction sagar bina rail route, rail route big mistakes causes accident

Electric pole on railway track
रेलवे ट्रैक पर लगा दिया बिजली का खंभा
author img

By

Published : Aug 23, 2022, 6:26 PM IST

Updated : Aug 23, 2022, 6:36 PM IST

सागर। रेलवे ट्रैक के बीचोंंबीच अगर बिजली का खंबा नजर आए तो जेहन में सबसे पहले यह सवाल आएगा कि आखिर इस ट्रैक पर ट्रेन कैसे चलेगी ? काफी माथापच्ची के बाद भी समझ नहीं आएगा कि रेलवे ने आखिर यह किया क्या है. दरअसल, बीना-कटनी रेल लाइन पर तीसरी रेलवे लाइन का काम चल रहा है. नरयावली और ईशरवारा के बीच रेलवे की शानदार इंजीनियरिंग का नमूना देखने मिला है. यहां ट्रैक के बीचोंंबीच तीसरी लाइन में बिजली का खंभा नजर आ रहा है. खास बात ये है कि बिजली के खंभे पर ओएचई लाइन लगा दी गई है. (Sagar Electric pole on railway track) (ohe line construction sagar bina rail route)

Electric pole on railway track
रेलवे ट्रैक पर लगा दिया बिजली का खंभा

अब ये करेगा रेलवे : इस मामले में रेलवे के निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर प्रभात कुमार का कहना है कि जो गड़बड़ी हुई है, वह निर्माण एजेंसी से ही ठीक कराई जाएगी. जो बिजली का खंभा अभी रेलवे ट्रैक के बीच दिख रहा है, वह रेलवे लाइन के शिफ्ट होते ही ट्रैक के बाहर हो जाएगा. ईशरवारा में नई रेलवे स्टेशन की इमारत का काम चल रहा है. नई स्टेशन बनने के बाद पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर लाइन बिछाई जाएगी. तब यह काम निर्माण एजेंसी को करना होगा।

रेलवे ट्रैक पर लगा दिया बिजली का खंभा
Katni Railway Station स्टेशन पर खड़ी थी ट्रेन, अचानक AC कोचेस धूधू कर जलने लगी, फिर क्या हुआ देखें

नुकसान का कौन भुगतेगा खामियाजा : रेलवे भले इसके लिए निर्माण एजेंसी को जिम्मेदार ठहरा रहा हो लेकिन जानकारों के मुताबिक ये गलती रेलवे के निर्माण विभाग और विद्युत विभाग के बीच समन्वय न होने के कारण हुई है. अगर दोनों विभागों में परस्पर समन्वय होता तो निर्माण एजेंसी ऐसी गलती नहीं करती और अगर करती तो कोई ना कोई विभाग उसकी गलती में सुधार करवाता. अब इस गलती को सुधारने में रेलवे को अतिरिक्त खर्चा करना होगा और अतिरिक्त समय भी लगेगा, जो तीसरी लाइन के देरी से चालू होने की वजह बनेगा. (Sagar Electric pole on railway track) (ohe line construction sagar bina rail route) (rail route big mistakes causes accident)

सागर। रेलवे ट्रैक के बीचोंंबीच अगर बिजली का खंबा नजर आए तो जेहन में सबसे पहले यह सवाल आएगा कि आखिर इस ट्रैक पर ट्रेन कैसे चलेगी ? काफी माथापच्ची के बाद भी समझ नहीं आएगा कि रेलवे ने आखिर यह किया क्या है. दरअसल, बीना-कटनी रेल लाइन पर तीसरी रेलवे लाइन का काम चल रहा है. नरयावली और ईशरवारा के बीच रेलवे की शानदार इंजीनियरिंग का नमूना देखने मिला है. यहां ट्रैक के बीचोंंबीच तीसरी लाइन में बिजली का खंभा नजर आ रहा है. खास बात ये है कि बिजली के खंभे पर ओएचई लाइन लगा दी गई है. (Sagar Electric pole on railway track) (ohe line construction sagar bina rail route)

Electric pole on railway track
रेलवे ट्रैक पर लगा दिया बिजली का खंभा

अब ये करेगा रेलवे : इस मामले में रेलवे के निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर प्रभात कुमार का कहना है कि जो गड़बड़ी हुई है, वह निर्माण एजेंसी से ही ठीक कराई जाएगी. जो बिजली का खंभा अभी रेलवे ट्रैक के बीच दिख रहा है, वह रेलवे लाइन के शिफ्ट होते ही ट्रैक के बाहर हो जाएगा. ईशरवारा में नई रेलवे स्टेशन की इमारत का काम चल रहा है. नई स्टेशन बनने के बाद पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर लाइन बिछाई जाएगी. तब यह काम निर्माण एजेंसी को करना होगा।

रेलवे ट्रैक पर लगा दिया बिजली का खंभा
Katni Railway Station स्टेशन पर खड़ी थी ट्रेन, अचानक AC कोचेस धूधू कर जलने लगी, फिर क्या हुआ देखें

नुकसान का कौन भुगतेगा खामियाजा : रेलवे भले इसके लिए निर्माण एजेंसी को जिम्मेदार ठहरा रहा हो लेकिन जानकारों के मुताबिक ये गलती रेलवे के निर्माण विभाग और विद्युत विभाग के बीच समन्वय न होने के कारण हुई है. अगर दोनों विभागों में परस्पर समन्वय होता तो निर्माण एजेंसी ऐसी गलती नहीं करती और अगर करती तो कोई ना कोई विभाग उसकी गलती में सुधार करवाता. अब इस गलती को सुधारने में रेलवे को अतिरिक्त खर्चा करना होगा और अतिरिक्त समय भी लगेगा, जो तीसरी लाइन के देरी से चालू होने की वजह बनेगा. (Sagar Electric pole on railway track) (ohe line construction sagar bina rail route) (rail route big mistakes causes accident)

Last Updated : Aug 23, 2022, 6:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.