ETV Bharat / city

Sagar Vicious Thief : मंदिरों में चोरी करने का शौकीन चढ़ा पुलिस के हत्थे, कई शहरों के मंदिरों को बनाया था निशाना - Sagar Vicious Thief

सागर में मंदिरों में चोरी करने वाले एक शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी सिर्फ मंदिरों में ही चोरी करने का शौकीन है. शातिर आरोपी ने सागर के अलावा विदिशा, रायसेन सहित छतरपुर के मंदिरों में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. (Sagar Temple Stealing)

Sagar Crime News Vicious thief fond of stealing in temples caught by the police
मंदिरों में चोरी करने का शौकीन चढ़ा पुलिस के हत्थे
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 12:03 PM IST

सागर। मंदिरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. पिछले हफ्ते आरोपी ने सागर के गोपालगंज थाना इलाके में एक मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी ने सागर के अलावा विदिशा, रायसेन सहित छतरपुर के मंदिरों में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इस शातिर चोर नीलेश राजपूत को गोपालांगज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और चोरी किया गया सामान भी बरामद हो गया है. फिलहाल आरोपी को रिमांड पर लेकर अन्य वारदातों की जानकारी जुटाई जा रही है.

Sagar Crime News Vicious thief fond of stealing in temples caught by the police
आरोपी से बरामद किया गया मंदिर से चोरी का सामान

मंदिरों में चोरी करने का शौकीन: गोपालगंज थाना इलाके में तिली तिराहे पर स्थित देवी मंदिर में बीती 27 जुलाई की रात चोरी होने की वारदात सामने आई थी. सूचना पर गोपालंगज पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर सेल की मदद से आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने टावर लोकेशन के आधार पर पता किया,तो आरोपी नीलेश राजपूत का नाम सागर के कई मंदिरों में हुई चोरियों में सामने आया. इसके अलावा पुलिस को पता चला कि आरोपी होशंगाबाद, नरसिंहपुर, रायसेन और सागर जेल में चोरी के अपराध में सजा काट चुका है. जब पुलिस ने गहराई से जानकारी जुटाई, तो आरोपी नीलेश राजपूत का 27 जून को केंद्रीय जेल होशंगाबाद से बाहर आने का पता चला. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पर निगरानी रखते हुए उसे दबोच लिया.

Rewa Crime News: कट्टे की नोक पर नाबालिग छात्रा का अपहरण, सूरत ले जाकर 5 दिन तक किया रेप, आरोपियों में नवनिर्वाचित सरपंच शामिल

ओरोपी से गहन पूछताछ: पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद पूछताछ के दौरान आरोपी ने रायसेन के सिलावानी में दो, विदिशाा के त्योंदा थाना क्षेत्र में एक और छतरपुर के बकस्वाहा में एक चोरी करना कबूल किया. इसके अलावा सागर के रजवांस में एक चोरी का प्रयास और गोपालगंज में देवी मंदिर में चोरी करना स्वीकार किया. आरोपी के पास से दो सोने के मंगलसूत्र, दो पीतल के कलश, एक पीतल का घंटा, पांच हनुमान जी के चांदी के मुकुट, एक देवी जी का मुकुट,एक चांदी का छत्र सहित अन्य सामग्री भी बरामद की गई है. आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि वह सिर्फ मंदिरों में चोरी करता है, क्योंकि मंदिरों में ज्यादातर सोने चांदी के जेवरात मिल जाते हैं. (Sagar Temple Stealing)(Sagar Crime News)(Sagar Vicious Thief)

सागर। मंदिरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. पिछले हफ्ते आरोपी ने सागर के गोपालगंज थाना इलाके में एक मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी ने सागर के अलावा विदिशा, रायसेन सहित छतरपुर के मंदिरों में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इस शातिर चोर नीलेश राजपूत को गोपालांगज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और चोरी किया गया सामान भी बरामद हो गया है. फिलहाल आरोपी को रिमांड पर लेकर अन्य वारदातों की जानकारी जुटाई जा रही है.

Sagar Crime News Vicious thief fond of stealing in temples caught by the police
आरोपी से बरामद किया गया मंदिर से चोरी का सामान

मंदिरों में चोरी करने का शौकीन: गोपालगंज थाना इलाके में तिली तिराहे पर स्थित देवी मंदिर में बीती 27 जुलाई की रात चोरी होने की वारदात सामने आई थी. सूचना पर गोपालंगज पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर सेल की मदद से आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने टावर लोकेशन के आधार पर पता किया,तो आरोपी नीलेश राजपूत का नाम सागर के कई मंदिरों में हुई चोरियों में सामने आया. इसके अलावा पुलिस को पता चला कि आरोपी होशंगाबाद, नरसिंहपुर, रायसेन और सागर जेल में चोरी के अपराध में सजा काट चुका है. जब पुलिस ने गहराई से जानकारी जुटाई, तो आरोपी नीलेश राजपूत का 27 जून को केंद्रीय जेल होशंगाबाद से बाहर आने का पता चला. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पर निगरानी रखते हुए उसे दबोच लिया.

Rewa Crime News: कट्टे की नोक पर नाबालिग छात्रा का अपहरण, सूरत ले जाकर 5 दिन तक किया रेप, आरोपियों में नवनिर्वाचित सरपंच शामिल

ओरोपी से गहन पूछताछ: पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद पूछताछ के दौरान आरोपी ने रायसेन के सिलावानी में दो, विदिशाा के त्योंदा थाना क्षेत्र में एक और छतरपुर के बकस्वाहा में एक चोरी करना कबूल किया. इसके अलावा सागर के रजवांस में एक चोरी का प्रयास और गोपालगंज में देवी मंदिर में चोरी करना स्वीकार किया. आरोपी के पास से दो सोने के मंगलसूत्र, दो पीतल के कलश, एक पीतल का घंटा, पांच हनुमान जी के चांदी के मुकुट, एक देवी जी का मुकुट,एक चांदी का छत्र सहित अन्य सामग्री भी बरामद की गई है. आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि वह सिर्फ मंदिरों में चोरी करता है, क्योंकि मंदिरों में ज्यादातर सोने चांदी के जेवरात मिल जाते हैं. (Sagar Temple Stealing)(Sagar Crime News)(Sagar Vicious Thief)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.