सागर। सागर में कोरोना के मामले भले ही कम हो गए हों, लेकिन मौतों का सिलसिला लगातार जारी है. सागर में कोरोना की तीसरी लहर के बीच 87 साल के एक बुजुर्ग की मौत की खबर है. इन्हे डायबिटीज था और कई अन्य बीमारियों से भी जूझ रहे थे. कोरोना संक्रमण के दौरान बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में वो अपना इलाज करा रहे थे. तीसरी लहर में सागर जिले में यह कोरोना से छठवीं मौत है. वहीं सागर जिले में बीते 24 घंटों में 65 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
घट रहे पॉजीटिव मरीज
जनवरी में सागर में भयंकर कोरोना विस्फोट देखने को मिला था, पॉजीटिव मरीजों का आंकड़ा 460 के करीब पहुंच गया था. राहत की बात यह है कि फरवरी में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है. अब यह आंकड़ा 100 के नीचे पहुंच गया है. 9 फरवरी को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के कोरोना बुलेटिन के मुताबिक 9 फरवरी को 150 कोरोना संदिग्ध मरीजों का इलाज किया गया है. मीडिया प्रभारी डॉ. उमेश पटेल ने बताया कि बीएमसी में तीन संदिग्ध और पांच कोरोना पॉजीटिव मरीजों का इलाज हो रहा है. वहीं एक मरीज को होम आइसोलेट भी किया गया है.
MP corona Update: सप्ताह भर में कोरोना से भोपाल में दो नवजात शिशुओं की मौत, दोनो की उम्र 20-22 दिन
बुजुर्ग ने तोड़ा दम
उमेश पटेल ने बताया कि 9 फरवरी को सागर के जियामापुरम निवासी 87 वर्षीय बुजुर्ग की बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई है. पहले उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था. हालत बिगड़ने पर उन्हें बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया. जहां वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे. मृतक पहले से ही हाइपरटेंशन और डायबिटीज के मरीज थे. फेफड़ों में संक्रमण के कारण 9 फरवरी की शाम को उन्होंने दम तोड़ दिया. (sagar corona update) (65 new cases found in sagar)