सागर। जिले में पशुओं में होने वाली लंपी वायरस की बीमारी का कहर बढ़ता जा रहा है. पशु चिकित्सा विभाग की जानकारी में अब तक 6 गाय लंपी वायरस से चपेट में आ चुकी हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है. पशु चिकित्सा विभाग ने ग्रामीण और पशुपालकों को चेताया है कि, बीमारी के दौरान पशुओं को सड़क पर ना छोड़ें लंपी वायरस की बीमारी के दौरान उन्हें घर पर ही रखें. पशुओं को खुले में छोड़ने पर बीमारी तेजी से फैल सकती है. स्वस्थ पशु भी इसकी चपेट में आ सकता है. हालांकि राहत की बात ये है कि सागर जिले में लंपी वायरस की वैक्सीन मिल गई है. जिले में जिला और विकासखंड स्तर पर टीमों का गठन किया गया है. जिला कलेक्टर कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है. (Sagar Lumpy Virus)
![sagar lumpy virus](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-sgr-04-cow-on-road-lumpi-virus-cut-bite-7208095_22092022193634_2209f_1663855594_964.jpg)
पशु चिकित्सा दल की टीम गठित: उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ. बी के पटेल ने बताया कि, सागर जिले को लंपी वायरस की वैक्सीन के डोज प्राप्त हो चुके हैं, जिसे प्रभावित पशु के एक किमी की परिधि में लगाया जाएगा. वर्तमान में सागर जिले में 6 गाय लंपी वायरस से प्रभावित हुई हैं, सभी का उपचार किया जा रहा है, जिससे उनके स्वास्थ्य में सुधार है. गाय को अन्य पशुओं से अलग (आईसोलेट) कर दिया गया है. जिले के सभी पशु चिकित्सक लंपी वायरस के प्रति पूरी तरह चौकस रहकर कार्य कर रहे है. जिला स्तर और विकासखंड स्तर पर पशु चिकित्सा दलों की टीम बना दी गई है. कहीं से भी सूचना आने पर तत्काल उपचार किया जाएगा.
![sagar lumpy virus](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-sgr-04-cow-on-road-lumpi-virus-cut-bite-7208095_22092022193634_2209f_1663855594_468.jpg)
सड़कों पर ना छोड़े गौवंश: कलेक्टर दीपक आर्य और पशुपालन विभाग ने जिले के पशुपालकों से अपील की है कि, गौवंश को होने वाली लंपी वायरस की बीमारी के नियंत्रण के लिए अपने पशुओं को खुला न छोड़ें. उन्हें घर पर ही बांध कर रखें. पशु पालकों से अनुरोध किया है कि, लंपी वायरस से होने वाली बीमारी के प्रति ऐहतियात बरतें.
लंपी वायरस का उपचार: पशु चिकित्सक से तत्काल उपचार आरंभ कराएं. संक्रमित पशु प्रक्षेत्र, घर, गौ-शाला आदि जगहों पर साफ-सफाई, जीवाणु एवं विशाणु नाशक रसायनों का प्रयोग करें. पशुओं के शरीर पर होने वाले परजीवी जैसे- किलनी, मक्खी, मच्छर आदि को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करें. स्वस्थ पशुओं का टीकाकरण कराएं और पशु चिकित्सक को आवश्यक सहयोग भी करें. पशुओं में होने वाली लंपी वायरस की बीमारी की रोकथाम और नियत्रंण के मद्देनजर जिले में कलेक्टर कार्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. नियंत्रण कक्ष का फोन नंबर 07582-224822 है. गाय में होने वाली लंपी वायरस की बीमारी के संबंध में सूचना इस फोन नंबर पर दी जा सकती है.(Sagar Lumpy Virus)