सागर। श्रीनगर से कन्याकुमारी को जोड़ने वाले नेशनल हाइवे 44 पर बांदरी कस्बे में एक भीषण सड़क हादसा हुआ. कार और अज्ञात वाहन में जोरदार टक्कर हुई. हादसे में कार में सवार तीनों युवकों की मौत मौके पर ही हो गई. ये तीनों बांदरी के निवासी थे. रात में बांदरी थाना की टीम गश्त पर थी, इसी दौरान कृषि उपज मंडी के पास से गुजरते समय पुलिस की टीम ने एक कार क्षतिग्रस्त अवस्था में देखा. इसके बाद पुलिस ने जांच की तो पता चला कि कार में सवार तीनों युवकों की मौत हो चुकी थी, जिसे पुलिस ने कार से बाहर निकाला, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त
बांदरी थाना से मिली जानकारी के अनुसार बांदरी निवासी तीनों युवक एक ढाबे से खाना खाकर लौट रहे थे, और कृषि उपज मंडी के पास उनकी कार अज्ञात वाहन से टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह से बर्बाद हो गई और तीनों युवकों की मौके पर मौत हो गई. तीनों युवकों की उम्र 21 से 25 साल के बीच की बताई जा रही है. मृतकों का नाम आमिर खान, सुरेंद्र लोधी और वकील खान है.
शिवपुरी में बड़ा हादसा, अनियंत्रित ट्रक ने कई लोगों को रौंदा, CCTV में कैद हुआ वीडियो
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई
बांदरी थाना प्रभारी धर्मेंद्र गुर्जर ने बताया है कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं पुलिस आसपास लगे CCTV को खंगालने में जुटी हुई है. जिसके जरिए वाहन का पता चल सके. (road accident in Sagar)