ETV Bharat / city

Sagar Python Snake: हॉस्टल के बाथरूम में 12 फीट का अजगर! बिल्ली को निगलने के बाद फरमा रहा था आराम

सागर के शासकीय आदिवासी बालक छात्रावास तिली में शुक्रवार सुबह 12 फीट लंबा एक अजगर घुस गया. (sagar Python Snake hostel toilet) बिल्ली को निगलने के बाद यह अजगर छात्रावास की एक टॉयलेट में जा बैठा. जिससे छात्र दहशत में आ गए. छात्रावास प्रबंधन ने सांप पकड़ने में एक्सपर्ट अकील बाबा को इसकी सूचना दी. (Sagar Python Snake swallowing cat) जिसके बाद अजगर को पकड़कर वन विभाग को सौंप दिया गया.

Sagar Python Snake
हॉस्टल के बाथरूम में अजगर
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 4:02 PM IST

सागर। बरसात का मौसम शुरू होते ही शहर में सांप निकलने लगे हैं. उमस और बिलों में पानी भर जाने के कारण सांप अपने ठिकाने छोड़कर सुरक्षित जगह की तलाश में भटक रहे हैं. ऐसे ही सागर के तिली इलाके के शासकीय आदिवासी छात्रावास की बाथरूम में अजगर बिल्ली को निगल कर आराम फरमा रहा था. जैसे ही हॉस्टल में अजगर के होने की सूचना फैली, अफरातफरी का माहौल बन गया. हॉस्टल अधीक्षक ने सर्प विशेषज्ञ को इसकी सूचना दी. सर्प विशेषज्ञ ने काफी मशक्कत के बाद अजगर को काबू में किया.

Sagar Python Snake
हॉस्टल के बाथरूम में अजगर

अजगर की सूचना से हड़कंप: अजगर के हॉस्टल के बाथरूम में होने के सूचना छात्रावास के छात्रों ने अधीक्षक को दी. अधीक्षक ने सर्प विशेषज्ञ अकील बाबा को इसकी जानकारी दी. अकील बाबा ने मौके पर जाकर देखा तो बिल्ली को निगल चुका अजगर हॉस्टल की बाथरूम में घुस गया था. अजगर को हॉस्टल की बाथरूम से निकालने के लिए अकील बाबा और उनके बेटे को काफी मशक्कत करनी पड़ी. जैसे तैसे अजगर को बाहर निकाला गया. अजगर ने पकड़ में आते ही निगली हुई बिल्ली को बाहर उगल दिया.

फार्म में मिला 14 फीट का अजगर, किया गया रेस्क्यू

पहले से है अजगरों का आतंक: सर्प विशेषज्ञ अकील बाबा ने बताया कि, हमें सूचना मिली थी कि अजगर हॉस्टल में हैं. मैं और मेरे बेटे ने अजगर को काफी मुश्किल से काबू में किया. जब यह छात्रावास बन रहा था, तो इस इलाके में करीब 50 अजगर निकले थे. इस अजगर को पकड़कर वन विभाग को सौंप दिया गया है.

सागर। बरसात का मौसम शुरू होते ही शहर में सांप निकलने लगे हैं. उमस और बिलों में पानी भर जाने के कारण सांप अपने ठिकाने छोड़कर सुरक्षित जगह की तलाश में भटक रहे हैं. ऐसे ही सागर के तिली इलाके के शासकीय आदिवासी छात्रावास की बाथरूम में अजगर बिल्ली को निगल कर आराम फरमा रहा था. जैसे ही हॉस्टल में अजगर के होने की सूचना फैली, अफरातफरी का माहौल बन गया. हॉस्टल अधीक्षक ने सर्प विशेषज्ञ को इसकी सूचना दी. सर्प विशेषज्ञ ने काफी मशक्कत के बाद अजगर को काबू में किया.

Sagar Python Snake
हॉस्टल के बाथरूम में अजगर

अजगर की सूचना से हड़कंप: अजगर के हॉस्टल के बाथरूम में होने के सूचना छात्रावास के छात्रों ने अधीक्षक को दी. अधीक्षक ने सर्प विशेषज्ञ अकील बाबा को इसकी जानकारी दी. अकील बाबा ने मौके पर जाकर देखा तो बिल्ली को निगल चुका अजगर हॉस्टल की बाथरूम में घुस गया था. अजगर को हॉस्टल की बाथरूम से निकालने के लिए अकील बाबा और उनके बेटे को काफी मशक्कत करनी पड़ी. जैसे तैसे अजगर को बाहर निकाला गया. अजगर ने पकड़ में आते ही निगली हुई बिल्ली को बाहर उगल दिया.

फार्म में मिला 14 फीट का अजगर, किया गया रेस्क्यू

पहले से है अजगरों का आतंक: सर्प विशेषज्ञ अकील बाबा ने बताया कि, हमें सूचना मिली थी कि अजगर हॉस्टल में हैं. मैं और मेरे बेटे ने अजगर को काफी मुश्किल से काबू में किया. जब यह छात्रावास बन रहा था, तो इस इलाके में करीब 50 अजगर निकले थे. इस अजगर को पकड़कर वन विभाग को सौंप दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.