सागर। बरसात का मौसम शुरू होते ही शहर में सांप निकलने लगे हैं. उमस और बिलों में पानी भर जाने के कारण सांप अपने ठिकाने छोड़कर सुरक्षित जगह की तलाश में भटक रहे हैं. ऐसे ही सागर के तिली इलाके के शासकीय आदिवासी छात्रावास की बाथरूम में अजगर बिल्ली को निगल कर आराम फरमा रहा था. जैसे ही हॉस्टल में अजगर के होने की सूचना फैली, अफरातफरी का माहौल बन गया. हॉस्टल अधीक्षक ने सर्प विशेषज्ञ को इसकी सूचना दी. सर्प विशेषज्ञ ने काफी मशक्कत के बाद अजगर को काबू में किया.
अजगर की सूचना से हड़कंप: अजगर के हॉस्टल के बाथरूम में होने के सूचना छात्रावास के छात्रों ने अधीक्षक को दी. अधीक्षक ने सर्प विशेषज्ञ अकील बाबा को इसकी जानकारी दी. अकील बाबा ने मौके पर जाकर देखा तो बिल्ली को निगल चुका अजगर हॉस्टल की बाथरूम में घुस गया था. अजगर को हॉस्टल की बाथरूम से निकालने के लिए अकील बाबा और उनके बेटे को काफी मशक्कत करनी पड़ी. जैसे तैसे अजगर को बाहर निकाला गया. अजगर ने पकड़ में आते ही निगली हुई बिल्ली को बाहर उगल दिया.
फार्म में मिला 14 फीट का अजगर, किया गया रेस्क्यू
पहले से है अजगरों का आतंक: सर्प विशेषज्ञ अकील बाबा ने बताया कि, हमें सूचना मिली थी कि अजगर हॉस्टल में हैं. मैं और मेरे बेटे ने अजगर को काफी मुश्किल से काबू में किया. जब यह छात्रावास बन रहा था, तो इस इलाके में करीब 50 अजगर निकले थे. इस अजगर को पकड़कर वन विभाग को सौंप दिया गया है.