ETV Bharat / city

जेल में ना हो जाए 'खेल': चाहिए 'कोरोना प्रूफ' जेल - महिला कैदियों की संख्या 1758

राज्य की जेलों में भी कोरोना का खतरा मंडराने लगा है. जिन कैदियों को आपात पैरोल पर रिहा किया गया था, वे भी अब जेल में लौट आए हैं. जेल में ना तो कोरोना गाइडलाइन की पालना हो पा रही है ना ही कैदियों के वैक्सीनेशन को लेकर प्रशासन गंभीर नजर आ रहा है.

Prisoners are at risk of corona infection
कोरोना प्रूफ जेल
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 7:33 PM IST

Updated : Apr 2, 2021, 8:31 PM IST

सागर/भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार डरा रही है. कई शहरों में लॉकडाउन लगा हुआ है. कई शहरों में पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब जेलों में भी कोरोना का रिस्क बढ़ गया है. जेलों में क्षमता से अधिक कैदी रखे हुए हैं. सरकार ने पिछले साल कोरोना के कहर के चलते हजारों कैदियों को पैरोल पर भेज दिया था. जनवरी में पैरोल खत्म होने के बाद कैदी फिर जेल में वापस आ गए हैं. कैदियों के परिजन भी कोरोना के डर से फिर से कैदियों की पैरोल पर रिहाई की मांग कर रहे हैं. जेल प्रशासन का कहना है कि सरकार के निर्देश पर पैरोल दी गई थी. सरकार भविष्य में जैसे निर्देश देगी, वैसे काम किया जाएगा. कोरोना की सरकारी गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है.

MP की जेलों में करीब 15 हजार कैदी क्षमता से ज्यादा

मध्यप्रदेश में कुल 131 जेल हैं. जिनमें 11 सेंट्रल जेल, 41 जिला जेल और 73 उपजेल समेत 6 खुली जेल हैं. प्रदेश की जेलों में कैदियों को रखने की क्षमता कुल 28 हजार 718 है, लेकिन स्थिति यह है कि इन जेलों में 44 हजार 603 कैदी हैं. इस तरह प्रदेश की जेलों में क्षमता से ज्यादा 15 हजार 885 कैदी बंद हैं. एमपी में कोई भी स्पेशल और महिला जेल नहीं है.

सागर में चाहिए कोरोना प्रूफ जेल

महिला कैदियों की संख्या 1758

मध्यप्रदेश की जेलों में महिला कैदियों की संख्या 1758 है. वहीं पुरूष कैदियों की संख्या 42 हजार 845 है. उम्र के हिसाब से देखा जाए तो जेलों में 18 से 30 साल की उम्र वाले 8047 कैदी हैं. इसी तरह प्रदेश की जेलों में 30 से 50 साल की आयु वाले 9355 कैदी सजा काट रहे हैं,जबकि 50 से ज्यादा की उम्र वाले भी 2851 कैदी प्रदेश की जेलों में बंद हैं.

सागर सेंट्रल जेल के हालात चिंताजनक

  • केंद्रीय जेल की क्षमता 900 बंदियों की है. एक अप्रैल की स्थिति में सागर केंद्रीय जेल में लॉकअप की संख्या 1600 है.
  • सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पिछले साल सागर सेंट्रल जेल के 350 कैदियों को पैरोल पर रिहा किया गया था.
  • जनवरी 2021 में आपात पैरोल की अवधि खत्म हो जाने के कारण पैरोल पर गए सभी कैदी वापस आ चुके हैं. सेंट्रल जेल में क्षमता में 80 फीसदी ज्यादा कैदी हैं.

फरवरी में पैरोल से लौटी महिला कैदी की हुई थी मौत

सागर जिले की गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र की रहने वाली 42 साल की महिला सागर सेंट्रल जेल में हत्या के आरोप में सजा काट रही थी. महिला को 2009 में सजा सुनाई गई थी. कोरोना काल में 300 दिन की पैरोल पर रिहा हुई थी. 31 जनवरी को पैरोल खत्म कर वो जेल में लौटी थी. उसे नियम अनुसार कोरोना टेस्ट के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज भेजा गया. कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद महिला को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में ही एडमिट कराया गया था. 18 फरवरी को उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर जेल भेज दिया गया . 19 फरवरी सुबह सात बजे अचानक उसे सांस लेने में तकलीफ हुई. जेल स्थित अस्पताल में इलाज कराने के बाद उसे दोबारा बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज भेजा गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर दी गई थी आपात पैरोल

मार्च 2020 में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एस ए बोबड़े ने कोरोना संक्रमण के चलते देश की जेलों में क्षमता से अधिक कैदी होने के मामले में संज्ञान लिया था. तमाम राज्यों को एक हाई पावर कमेटी गठित कर जेलों में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए नियम बनाने के निर्देश दिए थे. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर राज्य की जेलों से 8000 कैदियों को 10 महीने की आपात पैरोल दी गई. ये आपात पैरोल 31 जनवरी को खत्म हो गई. पैरोल समाप्त होने के बाद सभी कैदी जेलों में वापस आ गए.

बस चलाकर परिवहन मंत्री ने की जैसीनगर-भोपाल बस सेवा की शुरुआत

जेलों में नहीं कोरोना जांच और कैदियों के आइसोलेशन की व्यवस्था

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बनी हाई पावर कमेटी ने कोरोना संक्रमण को लेकर जेलों के लिए विस्तृत गाइडलाइन बनाई थी. जिसमें कैदियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना जरूरी था. बुजुर्ग बंदियों के लिए कम भीड़ वाले वार्ड में रखना और समय-समय पर कैदियों के कोरोना जांच की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए थे. पेशी के लिए बाहर जाने वाले और नए कैदियों के आने के समय कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश दिए गए थे. लेकिन जेलों में क्षमता से अधिक कैदियों के होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग जैसी व्यवस्था काफी मुश्किल है. इसके अलावा भारी भीड़ वाली बैरकों में कोरोना गाइडलाइन का पालन संभव नहीं है.

जिला प्रशासन के निर्देश पर होना है वैक्सीनेशन

राज्य सरकार ने जेलों में वैक्सीनेशन के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं. सागर जिला कलेक्टर ने सागर केंद्रीय जेल और सागर जिले की तमाम उपजेलों को कैदियों की जानकारी भेजने के निर्देश दिए हैं. जिला प्रशासन ने उम्र के आधार पर कैदियों की जानकारी मंगवाई है. जानकारी के आधार पर जेलों में स्थापित अस्पताल और उप जेल वाले इलाकों में स्थानीय शासकीय अस्पताल में वैक्सीनेशन की व्यवस्था की जाएगी. जिला प्रशासन का कहना है कि पहले कैदियों की संख्या उम्र के लिहाज से तय की जाएगी. उसके हिसाब से कोरोना वैक्सीन के डोज उपलब्ध कराए जाएंगे और टीकाकरण किया जाएगा.

कैदियों के परिजनों की बढ़ रही है चिंता

सागर केंद्रीय जेल में अपने परिजन से मुलाकात के लिए आए संतोष रजक कहते हैं ,कि जब कोरोना को लेकर स्कूल बंद हो गए हैं. महाराष्ट्र से बसे चलना बंद हो गई हैं. तो खचाखच भरी जेलों में कैदी कैसे सुरक्षित हैं. सरकार को एक बार फिर कैदियों को पैरोल देना चाहिए.

अब परिजनों से मिल सकेंगे कैदी, सात महीने बाद फिर होगी मुलाकात

'जैसा सरकार कहेगी, वैसा करेंगे'

सागर केंद्रीय जेल के प्रभारी जेल अधीक्षक सत्यवान मिश्रा का कहना है, कि सागर केंद्रीय जेल से 350 कैदियों को आपात पैरोल दी गई थी. सभी कैदी 31 जनवरी तक वापस आ चुके हैं. दोबारा पैरोल देने का अभी शासन का कोई निर्देश नहीं है. शासन जैसे निर्देश देगा, वैसी कार्यवाही की जाएगी.

सागर/भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार डरा रही है. कई शहरों में लॉकडाउन लगा हुआ है. कई शहरों में पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब जेलों में भी कोरोना का रिस्क बढ़ गया है. जेलों में क्षमता से अधिक कैदी रखे हुए हैं. सरकार ने पिछले साल कोरोना के कहर के चलते हजारों कैदियों को पैरोल पर भेज दिया था. जनवरी में पैरोल खत्म होने के बाद कैदी फिर जेल में वापस आ गए हैं. कैदियों के परिजन भी कोरोना के डर से फिर से कैदियों की पैरोल पर रिहाई की मांग कर रहे हैं. जेल प्रशासन का कहना है कि सरकार के निर्देश पर पैरोल दी गई थी. सरकार भविष्य में जैसे निर्देश देगी, वैसे काम किया जाएगा. कोरोना की सरकारी गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है.

MP की जेलों में करीब 15 हजार कैदी क्षमता से ज्यादा

मध्यप्रदेश में कुल 131 जेल हैं. जिनमें 11 सेंट्रल जेल, 41 जिला जेल और 73 उपजेल समेत 6 खुली जेल हैं. प्रदेश की जेलों में कैदियों को रखने की क्षमता कुल 28 हजार 718 है, लेकिन स्थिति यह है कि इन जेलों में 44 हजार 603 कैदी हैं. इस तरह प्रदेश की जेलों में क्षमता से ज्यादा 15 हजार 885 कैदी बंद हैं. एमपी में कोई भी स्पेशल और महिला जेल नहीं है.

सागर में चाहिए कोरोना प्रूफ जेल

महिला कैदियों की संख्या 1758

मध्यप्रदेश की जेलों में महिला कैदियों की संख्या 1758 है. वहीं पुरूष कैदियों की संख्या 42 हजार 845 है. उम्र के हिसाब से देखा जाए तो जेलों में 18 से 30 साल की उम्र वाले 8047 कैदी हैं. इसी तरह प्रदेश की जेलों में 30 से 50 साल की आयु वाले 9355 कैदी सजा काट रहे हैं,जबकि 50 से ज्यादा की उम्र वाले भी 2851 कैदी प्रदेश की जेलों में बंद हैं.

सागर सेंट्रल जेल के हालात चिंताजनक

  • केंद्रीय जेल की क्षमता 900 बंदियों की है. एक अप्रैल की स्थिति में सागर केंद्रीय जेल में लॉकअप की संख्या 1600 है.
  • सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पिछले साल सागर सेंट्रल जेल के 350 कैदियों को पैरोल पर रिहा किया गया था.
  • जनवरी 2021 में आपात पैरोल की अवधि खत्म हो जाने के कारण पैरोल पर गए सभी कैदी वापस आ चुके हैं. सेंट्रल जेल में क्षमता में 80 फीसदी ज्यादा कैदी हैं.

फरवरी में पैरोल से लौटी महिला कैदी की हुई थी मौत

सागर जिले की गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र की रहने वाली 42 साल की महिला सागर सेंट्रल जेल में हत्या के आरोप में सजा काट रही थी. महिला को 2009 में सजा सुनाई गई थी. कोरोना काल में 300 दिन की पैरोल पर रिहा हुई थी. 31 जनवरी को पैरोल खत्म कर वो जेल में लौटी थी. उसे नियम अनुसार कोरोना टेस्ट के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज भेजा गया. कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद महिला को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में ही एडमिट कराया गया था. 18 फरवरी को उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर जेल भेज दिया गया . 19 फरवरी सुबह सात बजे अचानक उसे सांस लेने में तकलीफ हुई. जेल स्थित अस्पताल में इलाज कराने के बाद उसे दोबारा बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज भेजा गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर दी गई थी आपात पैरोल

मार्च 2020 में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एस ए बोबड़े ने कोरोना संक्रमण के चलते देश की जेलों में क्षमता से अधिक कैदी होने के मामले में संज्ञान लिया था. तमाम राज्यों को एक हाई पावर कमेटी गठित कर जेलों में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए नियम बनाने के निर्देश दिए थे. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर राज्य की जेलों से 8000 कैदियों को 10 महीने की आपात पैरोल दी गई. ये आपात पैरोल 31 जनवरी को खत्म हो गई. पैरोल समाप्त होने के बाद सभी कैदी जेलों में वापस आ गए.

बस चलाकर परिवहन मंत्री ने की जैसीनगर-भोपाल बस सेवा की शुरुआत

जेलों में नहीं कोरोना जांच और कैदियों के आइसोलेशन की व्यवस्था

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बनी हाई पावर कमेटी ने कोरोना संक्रमण को लेकर जेलों के लिए विस्तृत गाइडलाइन बनाई थी. जिसमें कैदियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना जरूरी था. बुजुर्ग बंदियों के लिए कम भीड़ वाले वार्ड में रखना और समय-समय पर कैदियों के कोरोना जांच की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए थे. पेशी के लिए बाहर जाने वाले और नए कैदियों के आने के समय कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश दिए गए थे. लेकिन जेलों में क्षमता से अधिक कैदियों के होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग जैसी व्यवस्था काफी मुश्किल है. इसके अलावा भारी भीड़ वाली बैरकों में कोरोना गाइडलाइन का पालन संभव नहीं है.

जिला प्रशासन के निर्देश पर होना है वैक्सीनेशन

राज्य सरकार ने जेलों में वैक्सीनेशन के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं. सागर जिला कलेक्टर ने सागर केंद्रीय जेल और सागर जिले की तमाम उपजेलों को कैदियों की जानकारी भेजने के निर्देश दिए हैं. जिला प्रशासन ने उम्र के आधार पर कैदियों की जानकारी मंगवाई है. जानकारी के आधार पर जेलों में स्थापित अस्पताल और उप जेल वाले इलाकों में स्थानीय शासकीय अस्पताल में वैक्सीनेशन की व्यवस्था की जाएगी. जिला प्रशासन का कहना है कि पहले कैदियों की संख्या उम्र के लिहाज से तय की जाएगी. उसके हिसाब से कोरोना वैक्सीन के डोज उपलब्ध कराए जाएंगे और टीकाकरण किया जाएगा.

कैदियों के परिजनों की बढ़ रही है चिंता

सागर केंद्रीय जेल में अपने परिजन से मुलाकात के लिए आए संतोष रजक कहते हैं ,कि जब कोरोना को लेकर स्कूल बंद हो गए हैं. महाराष्ट्र से बसे चलना बंद हो गई हैं. तो खचाखच भरी जेलों में कैदी कैसे सुरक्षित हैं. सरकार को एक बार फिर कैदियों को पैरोल देना चाहिए.

अब परिजनों से मिल सकेंगे कैदी, सात महीने बाद फिर होगी मुलाकात

'जैसा सरकार कहेगी, वैसा करेंगे'

सागर केंद्रीय जेल के प्रभारी जेल अधीक्षक सत्यवान मिश्रा का कहना है, कि सागर केंद्रीय जेल से 350 कैदियों को आपात पैरोल दी गई थी. सभी कैदी 31 जनवरी तक वापस आ चुके हैं. दोबारा पैरोल देने का अभी शासन का कोई निर्देश नहीं है. शासन जैसे निर्देश देगा, वैसी कार्यवाही की जाएगी.

Last Updated : Apr 2, 2021, 8:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.