सागर। खुरई नगर में रविवार को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का शुभारंभ हुआ. मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दलित कन्या के पांव पूजकर योजना की शुरुआत की. इस अवसर पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि बेटियां बोझ नहीं है. उनकी जन्म से लेकर विवाह तक की पूरी जिम्मेदारी मध्य प्रदेश सरकार की है. उन्होंने कहा कि बेटियां दो परिवारों को संभालने का कार्य करती हैं. जबकि बेटा एक परिवार की जिम्मेदारी संभालने का काम करता है.(Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana)
239 जोड़े विवाह बंधन में बंधे: बांदरी के विशाल पंडाल में 239 जोड़े विवाह बंधन में बंधे. इनमें से 14 जोड़ों के निकाह हुए. यहां एक पंडाल के नीचे सारे समाज की बेटियों की शादियां हुई. यहां उपस्थित सभी भाजपा नेता और कार्यकर्ता किसी एक जोड़े के पांव को धोकर उनकी पूजा करते नजर आए. इस दौरान मंत्री भूपेंद्र ने सभी नव दंपतियों को वैवाहिक जीवन की मंगल कामनाएं देते हुए शुभ आशीष प्रदान किया और कहा कि आप शिखर के समान ऊंचाइयों को छुएं, ऐसी मेरी कामना है.
भूपेंद्र सिंह ने इस मौके पर कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बेटियों का दायित्व बखूबी निभा रहे हैं. घर से अच्छी व्यवस्थाएं यहां सुनिश्चित कराई गई हैं. मैं इसके पूर्व में 951 बेटे बेटियों की शादी करा चुका हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा बेटियों को अच्छी से अच्छी सुविधाएं प्रदान करने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ की गई हैं. इसके माध्यम से उन्हें लाभ दिया जा रहा है. आज मंडप में सामाजिक समरसता का एक अनोखा उदाहरण दिखा, जहां एक ही मंडप के नीचे सभी समाजों के बेटे बेटियों का विवाह एवं निकाह संपन्न हुए.
-भूपेंद्र सिंह, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री