सागर। बक्सवाहा ग्राम पंचायत में ग्रामीण मरीजों को खाट पर लादकर अस्पताल ले जाने के लिए मजबूर हैं. गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली सड़क कीचड़ से भरा हुआ है. (MP Road Problem). यहां एंबुलेंस नहीं पहुंच सकती. सड़क के नाम पर कच्चा रास्ता है. गांव में जब भी कोई बीमार पड़ता है, तो उसे खटिया पर लिटाकर मुख्य मार्ग तक ले जाया जाता है. गांव में पक्की सड़क बनवाने के लिए ग्रामीण सांसद से लेकर विधायक और कलेक्टर तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई. ताजा मामला जहां स्वास्थ्य और परिवहन सिस्टम 'खाट' पर नजर आया वह शिवराज सरकार के परिवहन एवं राजस्व मंत्री के विधानसभा क्षेत्र का है.
नहीं पहुंचती एंम्बुलेंस: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो शिवराज सरकार के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के विधानसभा क्षेत्र सुरखी का बताया जा रहा है. इस वीडियो में एक बीमार वृद्ध को लोग खाट पर लिटाकर अस्पताल ले जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि, व्यक्ति काफी बीमार है उसे इलाज के लिए सागर लेकर जाया जा रहा है. बीमार वृद्ध को खाट पर ले जाने की मजबूरी इसलिए है, क्योंकि गांव में सड़क ना होने के कारण एंबुलेंस वहां नहीं पहुंच पाती है.
वर्षों से लगा रहे गुहार: ग्रामीण इस समस्या से आज नहीं बीते कई सालों से जूझ रहे हैं. हर साल बारिश के समय उन्हें इसी तरह परेशान होना पड़ता है. बच्चे हों या बुजुर्ग, महिलाएं हों या बीमार हर किसी को यहां से निकलने में बहुत परेशानी होती है. ग्रामीण इस बात की शिकायत सांसद, विधायक से कई बार कर चुके हैं. कलेक्टर और अन्य अधिकारियों तक अपने गांव की सड़क को पक्का बनाने के लिए गुहार भी लगा चुके हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. हालात यह है कि, आज भी बारिश में गांव का रास्ता दलदल की शक्ल ले लेता है. जहां किसी भी वाहन का पहुंचना बेहद मुश्किल होता है.