सागर/भोपाल। जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या (MP Corona Update) में लगातार गिरावट देखने मिल को रही है. बीते 24 घंटों में संक्रमण के 8 हजार से कम केस सामने आये हैं. वहीं हफ्ते भर पहले जहां बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन में पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े 300 के आसपास थे. लेकिन पिछले 4 दिनों से इसमें गिरावट आ रही है. 27 जनवरी को यह आंकड़ा महज 102 पर सिमट गया है. तो क्या कोरोना कमजोर पड़ गया है, आंकड़ों की जांच में कुछ चौंकाने वाली बातें सामने आईं हैं.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, एक तरफ जहां बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (bundelkhand medical college) की वायरोलॉजी लैब का अधिकांश स्टाफ कोरोना पॉजिटिव है तो वहीं दूसरी ओर, पिछले 5 दिनों से टेस्टिंग के लिए जरूरी रीजेंट की भी कमी है. लेकिन मेडिकल कॉलेज के डीन आंकड़ों के आधार पर कोरोना की तीसरी लहर के कमजोर पड़ने की बात मान रहे हैं. दूसरी तरफ वायरोलॉजी लैब प्रभारी का कहना है कि, लैब का ज्यादातर स्टाफ पॉजिटिव है इस वजह से टेस्टिंग कम हो रही है. जिससे यह स्थिति बनी है. हालांकि, फिलहाल जांच के लिए जरूरी रीजेंट की कमी को सीधे तौर पर कोई नहीं स्वीकार कर रहा है.
-
COVID19 :
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) January 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण
➡️ 28 जनवरी 2022
🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP pic.twitter.com/9tC22I4UCQ
">COVID19 :
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) January 28, 2022
नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण
➡️ 28 जनवरी 2022
🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP pic.twitter.com/9tC22I4UCQCOVID19 :
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) January 28, 2022
नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण
➡️ 28 जनवरी 2022
🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP pic.twitter.com/9tC22I4UCQ
24 घंटे में 7,763 नए कोरोना मरीज
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ती दिख रही है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 7,763 नए केस मिले हैं. जबकि इतने वक्त में 11,016 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है. राहत की खबर ये भी है कि संक्रमण दर में गिरावट आई है, और ये 10.8 प्रतिशत हो गई है. प्रदेश में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आई है. राज्य में एक्टिव केस 67,945 है.
स्कूल खोलने पर कोरोना समीक्षा के बाद निर्णय- सीएम
सीएम शिवराज ने भी प्रदेश में कोरोना की स्थिति फिलहाल काबू में होने की बात कही. साथ ही केस में आई कमी पर राहत भी (MP Corona cases) जताया. 31 जनवरी के बाद स्कूल खोलने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे लेकर मैं एक-दो दिन में समीक्षा करूंगा और उसके बाद फैसला लिया जाएगा कि स्कूल बंद रहे या खोले जाएं.
तारीख | सेंपल की संख्या | पाजिटिव केस |
---|---|---|
20/1/22 | 1383 | 302 |
21/1/22 | 1501 | 260 |
22/1/22 | 1390 | 198 |
23/1/22 | 1356 | 264 |
24/1/22 | 1194 | 199 |
25/1/22 | 1567 | 182 |
26/1/22 | 1578 | 106 |
27/1/22 | 1191 | 102 |
फीकी पड़ रही तीसरी लहर?
आंकड़ों से साफ है कि, जहां पिछले 1 हफ्ते में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या में कमी आई है वहीं, सैंपलिंग भी 1000 से 1500 पर सिमट कर रह गई है. अब सवाल यह है कि, कोरोनो के संक्रमण में कमी की जो बात कही जा वह सच है या फिर पॉजिटिव मरीजों की संख्या इसलिए कम हो रही क्योंकि सैंपलिंग और टेस्टिंग कम हो रही है.
डीन का दावा किसी चीज के कमी नहीं
आंकड़ों की इस गिरावट पर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आरएस वर्मा का कहना है कि, दिल्ली-मुंबई में भी संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में गिरावट देखने मिल रही है. यहां भी पॉजिटिव केस में कमी आई है, तो इस ट्रेंड को हम मान सकते हैं कि कोरोना का असर कम हो रहा है.डीन वायरोलॉजी लैब के कर्मचारियों के पॉजिटिव होने और रीजेंट की कमी वाली बात से इनकार करते हैं. उनका कहना है कि हमारे पास पर्याप्त स्टाफ भी है और रीजेंट की भी कमी नहीं है.
कोरोना के नए वैरिएंट NeoCov को लेकर चीनी वैज्ञानिकों की चेतावनी, होगी हर तीसरे मरीज की मौत
प्रदेश में कोरोना के हाल
प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरना के 7,763 नए मामले आए हैं, जबकि 10,016 लोग रिकवर हुए है. वर्तमान में एमपी का रिकवरी रेट 90.08% है. इसी के साथ प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 67,945 हैं, जिसमें 1,418 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. गुरुवार यानी 27 जनवरी को 9,532 कोरोना संक्रमित मिले थे जो पिछले 24 घंटे के कोरोना संक्रमितों के आकड़े से 1,769 केस कम हैं.
केस घटे, मौतें बढ़ी
मध्यप्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में जहां घटोत्तरी हुई है, वहीं मौत के आंकड़े चिंताजनक हैं. बता दें कि, प्रदेश में तीसरी लहर में पहली बार पॉजिटिव केस में इतनी ज्यादा गिरावट देखी गई है. यह राहत की खबर है, लेकिन अब प्रदेश में ऑक्सीजन सपोर्ट वाले मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. फिलहाल 1219 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. जिसमें से 417 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.
MP corona Update: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के केसों में गिरावट, स्कूल खोलने पर 31 जनवरी को फैसला
6 जिलों में मिले इतने केस
प्रदेश के 6 जिलों से 100 से ज्यादा केस सामने आए है. जिसमें, होशंगाबाद के 194, रीवा के 176, रायसेन के 161, सिवनी के 138, रतलाम के 120 और विदिशा के 108 नए संक्रमित शामिल है. वहीं, शिवपुरी से 99, बालाघाट से 99, धार से 97, दतिया से 95, नरसिंहपुर से 97, राजगढ़ से 98, सीहोर से 95, सतना से 91 और खंडवा से 91 केस मिले हैं.