सागर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की चर्चा मध्य प्रदेश में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव में भी हो रही है. भारत जोड़ो यात्रा पर बीजेपी के हर छोटे बड़े नेता का बयान आ रहा है. अपने विधानसभा क्षेत्र खुरई के नगर पालिका चुनाव प्रचार में जुटे मंत्री भूपेंद्र सिंह ने एक सभा को संबोधित कर राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. जिसमें उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा है कि, जिस जनता ने उन्हें 50 साल तक राज सौंपा, उसी जनता ने उन्हें सड़क पर चलने को मजबूर कर दिया है. वह सड़क पर आ गए हैं, अपनी औकात में आ गए हैं. अभी तक अपने आप को राजा समझते थे. मंत्री भूपेंद्र सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र खुरई में एक सभा को संबोधित कर रहे थे.
राहुल गांधी पर साधा जमकर निशाना: मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के नेता हैं. वहां तो एक परिवार से ही नेता बनता है, बाहर से कोई नहीं बनता. भगवान ने राहुल गांधी एक ऐसे नेता दिए हैं, जो कह रहे थे कि आटा 22 रुपए लीटर बिक रहा है. उनको नहीं पता है कि आटा किलो के भाव बिकता है, लीटर के भाव नहीं बिकता. तो हम लोगों ने भी पूछ लिया कि, आप जो यात्रा की नाटक नौटंकी कर रहे हैं, यह कितने लीटर चलेगी. एक बार जब हम सांसद थे, तो लोकसभा में हमने उनके भाषण को सुना, जिसमें वह कह रहे थे कि आलू पेड़ के ऊपर उगता है.
राहुल गांधी सड़क पर आ गए, जनता ने बता दी औकात: मंत्री भूपेंद्र सिंह यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ऐसे नेता हैं, जिन्हें देश की संस्कृति तक पता नहीं है. जब देखा कि देश में हिंदुओं का अपमान कर राजनीति नहीं की जा सकती, तो चुनाव लड़ने के लिए वायनाड चले गए, जहां सिर्फ मुस्लिम और ईसाई हैं, बाकी हिंदुओं पर उनको भरोसा नहीं था. देश के अंदर जनता ने तय कर दिया है कि, जो देशभक्त होगा, राम भक्त होगा, वही देश पर राज करेगा. इसलिए अब कांग्रेस के नेता भी मंदिर जाने लगे हैं. राहुल गांधी एक मंदिर गए, तो उल्टी आरती करने लगे. उनके साथियों ने बताया कि, आरती कैसे की जाती है.