ETV Bharat / city

समर्थन मूल्य खरीदी में खामियां : कई केंद्रों में अब तक खरीदी की शुरुआत नहीं, व्यापारियों को गेहूं बेच रहे किसान - krishi mandi sagar

मध्यप्रदेश सरकार ने 4 अप्रैल से पूरे प्रदेश में गेहूं खरीदी का काम शुरू कर दिया है. सागर जिले में 254 खरीदी केंद्रों बनाए हैं. जिनमें से कई केंद्र अभी तक शुरु नहीं हुए हैं. जिससे प्रतीत होता है कि सरकार किसानों का गेहूं खरीदना ही नहीं चाहती. किसान भी सरकारी खरीदी केंद्रों की अपेक्षा व्यापारियों को फसल बेचना उचित समझ रहे हैं. (Wheat procurement centers in Sagar) सागर की कई कृषि मंडियों में गेहूं खरीदी का इंतजार

Wheat procurement in Sagarkrishi mandi
सागर में समर्थन मूल्य खरीदी में खामियां
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 5:46 PM IST

Updated : Apr 13, 2022, 5:57 PM IST

सागर। मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी 4 अप्रैल से शुरू हो गई है लेकिन मौजूदा हालातों को देखा जाए तो लगता है कि सरकार किसानों से समर्थन मूल्य पर फसल खरीदना (Wheat procurement in Sagar) ही नहीं चाहती. सरकार ने हर साल के मुकाबले इस बार करीब 10 दिन बाद खरीदी शुरू की. हालात ये हैं कि सागर जिले में बनी 254 कृषि मंडियों में से कई में अभी तक गेहूं की खरीदी शुरु नहीं हुई. इतना ही नहीं किसान सरकार की ग्रेडिंग सिस्टम से भी नाराज हैं.

इसलिए खरीदी केंद्रों पर गेहूं नहीं बेच रहे किसान: एक तरफ सरकार बड़े जोर-शोर से रबी सीजन की फसल की खरीदी की शुरुआत होने की बात कर रही है. तो दूसरी तरफ खरीदी शुरू हो जाने के बाद भी किसान खरीदी केंद्रों पर नहीं पहुंच रहे हैं. सरकारी खरीदी केंद्रों की अपेक्षा निजी तौर पर व्यापारियों को फसल बेचने के लिए किसानों की भीड़ लगी है. किसानों का कहना है कि पिछले साल की अपेक्षा सरकार ने महज 40 रूपए समर्थन मूल्य बढ़ाया है और इस साल बोनस भी नहीं दे रहे हैं. जबकि खुले बाजार में बेचने पर फसल का मूल्य समर्थन मूल्य की अपेक्षा अच्छा मिल रहा है और तुरंत भुगतान भी हो रहा है. सरकारी प्रक्रिया में बेचने पर भुगतान में महीनों लग जाते हैं.

सागर की कई कृषि मंडियों में गेहूं खरीदी का इंतजार

इस साल देरी से हुई खरीदी शुरु: हर साल रवि की फसल का उपार्जन 25 मार्च से शुरू होता था. ये समय ऐसा होता था जब किसान अपनी फसल काटना शुरु करते थे. लेकिन इस बार गर्मी ज्यादा होने के चलते फसल का नुकसान ना हो, इसलिए किसानों ने जल्दी फसल काट ली. सरकार ने फसल की खरीदी भी इस वर्ष देर से शुरु की. रुपयों की जरूरत के चलते किसानों ने खुले बाजार में फसल भेजना ज्यादा उचित समझा.

गेहूं खरीदी: सरकार की नीतियों से किसान नाराज,नहीं भा रहा ग्रेडिंग सिस्टम, मंडी की जगह व्यापारियों को बेच रहे हैं अनाज

पंजीयन व्यवस्था में हुआ बदलाव: पिछले सालों तक किसानों के लिए केवल पंजीयन कराना होता था. एसएमएम के जरिए सूचना मिल जाती थी कि कब किसानों की फसल खरीदी जाएगी. लेकिन इस बार सरकार ने एसएमएस व्यवस्था को खत्म करके स्लॉट बुकिंग करने की प्रक्रिया शुरू की है. किसानों को पंजीयन के बाद खुद स्लॉट बुकिंग करना है. ऐसे में ज्यादातर किसान परेशान हो रहे हैं. यदि किसी बुजुर्ग किसान के नाम पर जमीन है और वह अपनी फसल बेचने के लिए स्लॉट बुकिंग कराना चाहता है,तो खुद उसे लोक सेवा केंद्र जाना होगा. अगर वह किसी दूसरे व्यक्ति को भेजता है, तो थंब इंप्रेशन ना होने के कारण उसका स्लाट बुकिंग नहीं हो पाएगा. ऐसी स्थिति में बुजुर्ग किसान जो चलने फिरने से लाचार हैं, उन्हें परेशानी हो रही है. उनके परिजन खुले बाजार में फसल बेचना ज्यादा उचित समझ रहे हैं.

ग्रेडिंग के नाम पर भारी कटौती: समर्थन मूल्य केंद्र पर अगर किसान अपनी फसल बेचने जाता है, तो उसे हम्माली और तुलावटी का पैसा पहले ही देना होता है. इस बार सरकार ने एक नई व्यवस्था और शुरू कर दी है. जिसके कारण किसानों का मोहभंग हो रहा है. इस बार ग्रेडिंग के नाम पर हर किसान से प्रति क्विंटल की दर से 20 रूपये लिए जा रहे हैं. किसान अगर खुद फसल साफ कर छान कर ला रहा है, तो उसके बाद भी उसे 20 रुपए देने पड़ रहे हैं. इसके साथ ही गेहूं बेचने के लिए इंतजार भी करना पड़ता है.
(government Wheat procurement centers in sagar) (krishi mandi sagar ) (Wheat procurement in Sagar)

सागर। मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी 4 अप्रैल से शुरू हो गई है लेकिन मौजूदा हालातों को देखा जाए तो लगता है कि सरकार किसानों से समर्थन मूल्य पर फसल खरीदना (Wheat procurement in Sagar) ही नहीं चाहती. सरकार ने हर साल के मुकाबले इस बार करीब 10 दिन बाद खरीदी शुरू की. हालात ये हैं कि सागर जिले में बनी 254 कृषि मंडियों में से कई में अभी तक गेहूं की खरीदी शुरु नहीं हुई. इतना ही नहीं किसान सरकार की ग्रेडिंग सिस्टम से भी नाराज हैं.

इसलिए खरीदी केंद्रों पर गेहूं नहीं बेच रहे किसान: एक तरफ सरकार बड़े जोर-शोर से रबी सीजन की फसल की खरीदी की शुरुआत होने की बात कर रही है. तो दूसरी तरफ खरीदी शुरू हो जाने के बाद भी किसान खरीदी केंद्रों पर नहीं पहुंच रहे हैं. सरकारी खरीदी केंद्रों की अपेक्षा निजी तौर पर व्यापारियों को फसल बेचने के लिए किसानों की भीड़ लगी है. किसानों का कहना है कि पिछले साल की अपेक्षा सरकार ने महज 40 रूपए समर्थन मूल्य बढ़ाया है और इस साल बोनस भी नहीं दे रहे हैं. जबकि खुले बाजार में बेचने पर फसल का मूल्य समर्थन मूल्य की अपेक्षा अच्छा मिल रहा है और तुरंत भुगतान भी हो रहा है. सरकारी प्रक्रिया में बेचने पर भुगतान में महीनों लग जाते हैं.

सागर की कई कृषि मंडियों में गेहूं खरीदी का इंतजार

इस साल देरी से हुई खरीदी शुरु: हर साल रवि की फसल का उपार्जन 25 मार्च से शुरू होता था. ये समय ऐसा होता था जब किसान अपनी फसल काटना शुरु करते थे. लेकिन इस बार गर्मी ज्यादा होने के चलते फसल का नुकसान ना हो, इसलिए किसानों ने जल्दी फसल काट ली. सरकार ने फसल की खरीदी भी इस वर्ष देर से शुरु की. रुपयों की जरूरत के चलते किसानों ने खुले बाजार में फसल भेजना ज्यादा उचित समझा.

गेहूं खरीदी: सरकार की नीतियों से किसान नाराज,नहीं भा रहा ग्रेडिंग सिस्टम, मंडी की जगह व्यापारियों को बेच रहे हैं अनाज

पंजीयन व्यवस्था में हुआ बदलाव: पिछले सालों तक किसानों के लिए केवल पंजीयन कराना होता था. एसएमएम के जरिए सूचना मिल जाती थी कि कब किसानों की फसल खरीदी जाएगी. लेकिन इस बार सरकार ने एसएमएस व्यवस्था को खत्म करके स्लॉट बुकिंग करने की प्रक्रिया शुरू की है. किसानों को पंजीयन के बाद खुद स्लॉट बुकिंग करना है. ऐसे में ज्यादातर किसान परेशान हो रहे हैं. यदि किसी बुजुर्ग किसान के नाम पर जमीन है और वह अपनी फसल बेचने के लिए स्लॉट बुकिंग कराना चाहता है,तो खुद उसे लोक सेवा केंद्र जाना होगा. अगर वह किसी दूसरे व्यक्ति को भेजता है, तो थंब इंप्रेशन ना होने के कारण उसका स्लाट बुकिंग नहीं हो पाएगा. ऐसी स्थिति में बुजुर्ग किसान जो चलने फिरने से लाचार हैं, उन्हें परेशानी हो रही है. उनके परिजन खुले बाजार में फसल बेचना ज्यादा उचित समझ रहे हैं.

ग्रेडिंग के नाम पर भारी कटौती: समर्थन मूल्य केंद्र पर अगर किसान अपनी फसल बेचने जाता है, तो उसे हम्माली और तुलावटी का पैसा पहले ही देना होता है. इस बार सरकार ने एक नई व्यवस्था और शुरू कर दी है. जिसके कारण किसानों का मोहभंग हो रहा है. इस बार ग्रेडिंग के नाम पर हर किसान से प्रति क्विंटल की दर से 20 रूपये लिए जा रहे हैं. किसान अगर खुद फसल साफ कर छान कर ला रहा है, तो उसके बाद भी उसे 20 रुपए देने पड़ रहे हैं. इसके साथ ही गेहूं बेचने के लिए इंतजार भी करना पड़ता है.
(government Wheat procurement centers in sagar) (krishi mandi sagar ) (Wheat procurement in Sagar)

Last Updated : Apr 13, 2022, 5:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.