सागर। पिछले साल की तरह मौजूदा साल में भी रबी की फसल की बुवाई के लिए जरूरी यूरिया और डीएपी खाद का संकट गहराने लगा है. किसान फसल की बुवाई की तैयारी कर रहे हैं दूसरी तरफ खाद वितरण केंद्रों में खाद नहीं मिल पा रही है. एक तरफ किसानों की खरीफ की फसल खेतों में खड़ी है. दूसरी तरफ रवि की फसल के लिए खाद का इंतजाम करना है, लेकिन प्रशासन के इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं. इस हालात में जिले में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन और चक्का जाम हो रहे हैं. ऐसी स्थिति में कलेक्टर खुद कुड़ारी खाद वितरण केंद्र पर पहुंचे और खाद वितरण का जायजा लिया. उन्होंने किसानों से अपील की है कि, किसान चिंतित ना हो. जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है.(Fertilizer Crisis Madhya Pradesh) (DAP Fertilizer Crisis In Sagar) ( Sagar Farmers Demanding fertilizer)
सब काम छोड़ कतारों में लगे किसान: सागर शहर में कृषि उपज मंडी के खाद वितरण केंद्र पर खाद ना मिलने से परेशान किसानों ने जमकर हंगामा किया और सागर बीना मार्ग को जाम कर दिया. प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों ने पहुंचकर किसानों से बातचीत की, तब जाकर स्थिति संभली. ऐसी ही स्थिति जिले के बंडा में बनी, तो वहां के किसान भी सड़कों पर उतर आए और सागर कानपुर मार्ग को जाम कर दिया. किसानों ने सरकार को साफ चेतावनी दी है कि पिछले साल भी यही हालात बने थे और इस साल भी खाद के लिए किसान परेशान हैं, अगर हालात नहीं सुधरे, तो शिवराज सरकार को खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
खाद नहीं मिलने से किसानों का अनोखा प्रदर्शन, मौके पर नहीं पहुंचे जिम्मेदार
विरोध के बाद जागा प्रशासन: जिला प्रशासन लगातार दावे कर रहा है कि जिले में पिछले साल की तरह खाद का कोई संकट नहीं है. लेकिन किसानों की नाराजगी के बाद जिला कलेक्टर दीपक आर्य ने कुडारी और मकरोनिया पहुंचकर मार्कफैड वेयर हाउस, नई गल्ला मंडी, स्टेट वेयरहाउस पहुंचकर सोसाइटी में हो रहे खाद वितरण की जानकारी प्राप्त की. कलेक्टर ने किसानों से चर्चा करते हुए कहा कि, आप लोग किसी भी स्थिति में खाद को लेकर चिंतित न हो. खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. लगातार शासन के द्वारा खाद उपलब्ध कराकर सागर भेजी जा रही है. उन्होंने कहा कि ''जिन स्थानों पर आज खाद उपलब्ध नहीं है. वहां टोकन वितरित कराए जा रहे हैं. जहां खाद उपलब्ध है, वहां वितरण कराया जा रहा है. उन्होंने कहा किसान संयम रखें,आपको खाद उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं''.(Fertilizer Crisis Madhya Pradesh) (DAP Fertilizer Crisis In Sagar) ( Sagar Farmers Demanding fertilizer) (Collector Saw Arrangement of Fertilizer Distribution)