सागर। शहर के मोतीनगर चौराहे पर उस वक्त लोगों को हुजूम लग गया. जब नशे में धुत एक युवक चौराहे के बीचो-बीच लगी झांसी की रानी की प्रतिमा पर चढ़ गया और हंगामा करने लगा. लोगों की भीड़ देखकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को नीचे उतरने को कहा, लेकिन युवक के न मानने पर पुलिस ने युवक को बलपूर्वक पकड़कर नीचे उतारा.
पुलिस के मुताबिक युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. जिसके चलते उसने ये हरकत की. युवक मूर्ति के शिखर पर चढ़कर लक्ष्मीबाई के हाथों में लगी तलवार निकालकर उसे भीड़ में फेंक दिया. जबकि कुछ देर तक जमकर हंगामा किया. घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस जवानों ने किसी तरह युवक को नीचे उतारा और उसे पुलिस अभिरक्षा में जांच के लिए अस्पताल भेजा.
सीएसपी आरडी, भारद्वाज ने बताया कि युवक की, मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. जबकि वो नशे में भी था. इसलिए उसने यह हरकत की. अब तक यह भी पता नहीं लगाया जा सका है कि युवक कहा का रहने वाला है. उसके परिजनों की तलाश की जा रही और मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.