सागर। लोकायुक्त पुलिस ने मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सिविल लाइन स्थित एक होटल पर छापा मारा. इस दौरान एक घूसखोर सब इंजीनियर को 60 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया.
आरोपी सब इंजीनियर का नाम जुबेर कुरैशी है. आरोपी जुबेर दमोह की हटा नगरपालिका में सब इंजीनियर के पद पर पदस्थ है. इस घूसखोर सब इंजीनियर ने नगरपालिका में ठेकेदारी करने वाले राजेन्द्र असाटी से उसके बिल को पास करने की एवज में रिश्वत की मांग की थी और उसे सागर बुलाया था.
मामले की शिकायत पीड़ित द्वारा सागर लोकायुक्त से की गई. जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कॉल रिकॉर्डिंग व अन्य साक्ष्यों की पुष्टि के बाद जाल बिछाया और आरोपी सब इंजीनियर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.