ETV Bharat / city

कोरोना मरीजों का इलाज करते-करते डॉ सत्येंद्र की बिगड़ी तबीयत, हैदराबाद में होगा इलाज

BMC में एक साल से कोरोना वार्ड में सेवाएं दे रहे डॉ सत्येंद्र मिश्रा की कोरोना के कारण हालत ज्यादा बिगड़ गई है. उनके साथियों ने आम लोगों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी. जिसके बाद सीएम ने उनकी गुहार सुन ली है. संक्रमण का प्रतिशत ज्यादा हो जाने के कारण उनका इलाज हैदराबाद में किया जाना ही संभव है. ऐसे में उन्हे एयरलिफ्ट कर हैदराबाद के लंग्स ट्रांसप्लांट यूनिट के डॉक्टर अपार जिंदल के यहां शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है.

doctor needs help
'भगवान' को बचा लो
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 10:09 PM IST

Updated : Apr 18, 2021, 10:24 AM IST

सागर। कोरोना काल में कोरोना योद्धा जिंदगी और मौत की परवाह किए बिना सेवाएं दे रहे हैं. बुंदेलखंडी इलाके के कोरोना मरीजों का सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में पिछले एक साल से लगातार इलाज किया जा रहा है. BMC के डॉक्टर सत्येंद्र मिश्रा पिछले एक साल से लगातार कोविड-19 वार्ड में सेवाएं दे रहे हैं. दुर्भाग्य से वे खुद पिछले 8 दिनों से कोरोना संक्रमित हो गए हैं. बताया जा रहा है कि दिन-ब-दिन उनकी हालत बिगड़ती जा रही है. उनके फेफड़े 80% तक संक्रमित हो चुके हैं. ऐसे में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने अपने साथी को बचाने के लिए आम लोगों से मदद की गुहार लगाई है. जिनकी मदद से लिए खुद सीएम आगे आए हैं.

विधायक शैलेंद्र जैन

डॉक्टर को बचाने के लिए डॉक्टर हुए एकजुट

BMC के डॉक्टर्स ने अपने साथी डॉक्टर को बचाने के लिए मदद की गुहार लगाई थी. बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय के पलमोनरी मेडिसिन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर सत्येंद्र मिश्रा पिछले 8 दिनों से कोरोना संक्रमित हैं .उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही है.डॉक्टर सत्येंद्र मिश्रा पिछले एक साल से लगातार BMC के कोविड-19 वार्ड में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उन्होंने कई गंभीर कोरोना संक्रमित मरीजों की जान बचाई है. उनकी जान संकट में है, तब उनके साथियों ने सागर शहर के लोगों से मदद की गुहार लगाई. जिसके बाद इसकी जानकारी सीएम को लगी. और उन्होंने हर संभव मदद का भरोसा दिया.

डॉक्टर सत्येन्द्र मिश्रा को मदद की जरूरत,साथी डॉक्टरों ने मांगी मदद

हैदराबाद में होगा डॉक्टर सतेंद्र मिश्रा का इलाज

कोरोना संक्रमित डॉक्टर सत्येंद्र मिश्रा के साथी डॉक्टर उमेश पटेल ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए बताया , कि डॉ. सत्येंद्र मिश्रा को गंभीर स्थिति से बचाने के लिए हैदराबाद के लंग्स ट्रांसप्लांट यूनिट के डॉक्टर अपार जिंदल के यहां शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है. उन्होंने सागर शहर वासियों और जनप्रतिनिधियों से अपील की है, कि जिस डॉक्टर ने बुंदेलखंड इलाके के सैकड़ों कोरोना संक्रमित लोगों को ठीक किया है, आज उन्हें सभी की दुआओं और मदद की जरूरत है. उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से उनके इलाज में आर्थिक मदद की अपील भी की थी.

हैदराबाद में होगा डॉक्टर का इलाज

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में कार्यरत डॉ सत्येंद्र मिश्रा कोरोना संक्रमितों का इलाज करते करते स्वयं कोरोना संक्रमित हो गए और संक्रमण का प्रतिशत ज्यादा हो जाने के कारण उनका इलाज हैदराबाद में किया जाना ही संभव है. उनकी बिगड़ती हालत देखकर उनके साथी चिकित्सकों ने मदद की गुहार लगाई थी. शहर के कई लोग मदद के लिए आगे भी आए थे. विधायक शैलेंद्र जैन ने इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से बात की थी. मुख्यमंत्री ने तत्परता दिखाते हुए डॉ सत्येन्द्र मिश्रा को एयरलिफ्ट करने के सभी इंतजाम किए हैं.

हैदराबाद से एअर एंबुलेंस से आएगी डॉक्टर्स की टीम

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में पदस्थ डॉ मनीष जैन ने बताया कि डॉक्टर सत्येंद्र मिश्रा के परीक्षण के लिए रविवार को हैदराबाद से एयर एंबुलेंस के माध्यम से ही डाक्टरों की टीम परीक्षण करने सागर आ रही है, और परीक्षण करने के उपरांत उनको हैदराबाद के लिए एअरलिफ्ट किया जाएगा. जहां उनका इलाज किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने दिखाई तत्परता और संवेदनशीलता

विधायक शैलेंद्र जैन ने बताया कि आज सुबह जैसे ही मेरे संज्ञान में यह विषय आया।मैंने तुरंत मुख्यमंत्री को इस विषय से अवगत करा कर उन्हें तत्काल एयरलिफ्ट करने के लिए आग्रह किया। जिसके लिए उन्होंने अपने ओ एस डी मनीष पांडे को नियुक्त कर दो ढाई घंटे के अंदर सारी अनुमतियां प्राप्त की और सारी चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के लिए उन्होंने अनुमति दी.

खतरनाक 'बहरूपिया' : धोखे से करता है वार, घोंट देता है दम

पिछले साल डॉक्टर शुभम इलाज करते-करते हो गए थे कोरोना के शिकार

पिछले साल सागर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर शुभम उपाध्याय भी कोरोना वार्ड में सेवाएं देते-देते गंभीर रूप से संक्रमित हो गए थे .चेन्नई में उनके फेफड़े ट्रांसप्लांट होने थे. सरकार की लेटलतीफी और मौसम की गड़बड़ी के कारण चेन्नई पहुंचने से पहले ही उनका निधन हो गया था. तब भी सागर शहर वासियों और जनप्रतिनिधियों ने एकजुट होकर डॉक्टर शुभम उपाध्याय को बचाने के लिए मुहिम चलाई थी.

सागर। कोरोना काल में कोरोना योद्धा जिंदगी और मौत की परवाह किए बिना सेवाएं दे रहे हैं. बुंदेलखंडी इलाके के कोरोना मरीजों का सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में पिछले एक साल से लगातार इलाज किया जा रहा है. BMC के डॉक्टर सत्येंद्र मिश्रा पिछले एक साल से लगातार कोविड-19 वार्ड में सेवाएं दे रहे हैं. दुर्भाग्य से वे खुद पिछले 8 दिनों से कोरोना संक्रमित हो गए हैं. बताया जा रहा है कि दिन-ब-दिन उनकी हालत बिगड़ती जा रही है. उनके फेफड़े 80% तक संक्रमित हो चुके हैं. ऐसे में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने अपने साथी को बचाने के लिए आम लोगों से मदद की गुहार लगाई है. जिनकी मदद से लिए खुद सीएम आगे आए हैं.

विधायक शैलेंद्र जैन

डॉक्टर को बचाने के लिए डॉक्टर हुए एकजुट

BMC के डॉक्टर्स ने अपने साथी डॉक्टर को बचाने के लिए मदद की गुहार लगाई थी. बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय के पलमोनरी मेडिसिन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर सत्येंद्र मिश्रा पिछले 8 दिनों से कोरोना संक्रमित हैं .उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही है.डॉक्टर सत्येंद्र मिश्रा पिछले एक साल से लगातार BMC के कोविड-19 वार्ड में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उन्होंने कई गंभीर कोरोना संक्रमित मरीजों की जान बचाई है. उनकी जान संकट में है, तब उनके साथियों ने सागर शहर के लोगों से मदद की गुहार लगाई. जिसके बाद इसकी जानकारी सीएम को लगी. और उन्होंने हर संभव मदद का भरोसा दिया.

डॉक्टर सत्येन्द्र मिश्रा को मदद की जरूरत,साथी डॉक्टरों ने मांगी मदद

हैदराबाद में होगा डॉक्टर सतेंद्र मिश्रा का इलाज

कोरोना संक्रमित डॉक्टर सत्येंद्र मिश्रा के साथी डॉक्टर उमेश पटेल ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए बताया , कि डॉ. सत्येंद्र मिश्रा को गंभीर स्थिति से बचाने के लिए हैदराबाद के लंग्स ट्रांसप्लांट यूनिट के डॉक्टर अपार जिंदल के यहां शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है. उन्होंने सागर शहर वासियों और जनप्रतिनिधियों से अपील की है, कि जिस डॉक्टर ने बुंदेलखंड इलाके के सैकड़ों कोरोना संक्रमित लोगों को ठीक किया है, आज उन्हें सभी की दुआओं और मदद की जरूरत है. उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से उनके इलाज में आर्थिक मदद की अपील भी की थी.

हैदराबाद में होगा डॉक्टर का इलाज

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में कार्यरत डॉ सत्येंद्र मिश्रा कोरोना संक्रमितों का इलाज करते करते स्वयं कोरोना संक्रमित हो गए और संक्रमण का प्रतिशत ज्यादा हो जाने के कारण उनका इलाज हैदराबाद में किया जाना ही संभव है. उनकी बिगड़ती हालत देखकर उनके साथी चिकित्सकों ने मदद की गुहार लगाई थी. शहर के कई लोग मदद के लिए आगे भी आए थे. विधायक शैलेंद्र जैन ने इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से बात की थी. मुख्यमंत्री ने तत्परता दिखाते हुए डॉ सत्येन्द्र मिश्रा को एयरलिफ्ट करने के सभी इंतजाम किए हैं.

हैदराबाद से एअर एंबुलेंस से आएगी डॉक्टर्स की टीम

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में पदस्थ डॉ मनीष जैन ने बताया कि डॉक्टर सत्येंद्र मिश्रा के परीक्षण के लिए रविवार को हैदराबाद से एयर एंबुलेंस के माध्यम से ही डाक्टरों की टीम परीक्षण करने सागर आ रही है, और परीक्षण करने के उपरांत उनको हैदराबाद के लिए एअरलिफ्ट किया जाएगा. जहां उनका इलाज किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने दिखाई तत्परता और संवेदनशीलता

विधायक शैलेंद्र जैन ने बताया कि आज सुबह जैसे ही मेरे संज्ञान में यह विषय आया।मैंने तुरंत मुख्यमंत्री को इस विषय से अवगत करा कर उन्हें तत्काल एयरलिफ्ट करने के लिए आग्रह किया। जिसके लिए उन्होंने अपने ओ एस डी मनीष पांडे को नियुक्त कर दो ढाई घंटे के अंदर सारी अनुमतियां प्राप्त की और सारी चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के लिए उन्होंने अनुमति दी.

खतरनाक 'बहरूपिया' : धोखे से करता है वार, घोंट देता है दम

पिछले साल डॉक्टर शुभम इलाज करते-करते हो गए थे कोरोना के शिकार

पिछले साल सागर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर शुभम उपाध्याय भी कोरोना वार्ड में सेवाएं देते-देते गंभीर रूप से संक्रमित हो गए थे .चेन्नई में उनके फेफड़े ट्रांसप्लांट होने थे. सरकार की लेटलतीफी और मौसम की गड़बड़ी के कारण चेन्नई पहुंचने से पहले ही उनका निधन हो गया था. तब भी सागर शहर वासियों और जनप्रतिनिधियों ने एकजुट होकर डॉक्टर शुभम उपाध्याय को बचाने के लिए मुहिम चलाई थी.

Last Updated : Apr 18, 2021, 10:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.