ETV Bharat / city

Suresh Pachouri Sagar Visit: पूर्व MP कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का मकसद, बोले- पार्टी अध्यक्ष चुनाव में नेताओं पर दबाव नहीं - राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर सुरेश पचौरी बयान

पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेश पचौरी ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर चर्चा करते हुए कहा है कि, "यात्रा का मकसद चुनावी नहीं है, बल्कि देश में जो नफरत की राजनीति फैल रही है, उसके खिलाफ भारत को एकजुट करना है. मध्यप्रदेश में जब भारत जोड़ो यात्रा गुजरेगी, तो 16 जिलों से अलग-अलग रैलियां भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगी." वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि, "सोनिया गांधी ने साफ तौर पर कहा है कि, राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में पार्टी लीडर किसी उम्मीदवार के पक्ष में सक्रिय नहीं रहेंगे. 12 अक्टूबर को मल्लिकार्जुन खड़गे भोपाल आने वाले हैं, इसके बाद शशी थरूर भी आएंगे." (Suresh Pachouri Sagar Visit)(Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra)(Congress Leader Suresh Pachouri)

Suresh Pachouri Sagar Visit
कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी सागर दौरा
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 10:50 AM IST

Updated : Oct 10, 2022, 11:46 AM IST

सागर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेश पचौरी सागर में आयोजित प्रेम प्रसारणी सनाढ्य सभा के शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होने पहुंचे, इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर चर्चा करते हुए यात्रा का मकसद बताया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में जब भारत जोड़ो यात्रा गुजरेगी, तो 16 जिलों से अलग-अलग रैलियां इस यात्रा में शामिल होंगी. इसके अलावा सुरेश पचौरा ने 12 अक्टूबर को मल्लिकार्जुन खड़गे के भोपाल दौरे पर भी बात की. (Suresh Pachouri Sagar Visit)(Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra)

भारत जोड़ो यात्रा पर सुरेश पचौरी का बयान

भारत जोड़ो यात्रा का मकसद: पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी से सवाल किया गया कि, राहुल गांधी की यात्रा से आगामी साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को फायदा होने की उम्मीद है? तो उन्होंने कहा कि, "राहुल गांधी खुद स्पष्ट कर चुके हैं कि यात्रा का किसी भी तरह के चुनाव से कोई संबंध नहीं है, यह यात्रा देश में नफरत और अलगाव की राजनीति के खिलाफ है. इस यात्रा का उद्देश्य महंगाई बेरोजगारी और गरीबों की परेशानियों को उभारना है, यात्रा के जरिए हम सरकार को बताना चाहते है कि धर्म और संप्रदाय के नाम पर नफरत फैलाकर राजनीति नहीं करना चाहिए. जहां तक यात्रा का संबंध मध्यप्रदेश से है तो मध्यप्रदेश में यात्रा बुरहानपुर से प्रवेश करेगी और खंडवा, इंदौर और कई जिलों में होते हुए राजस्थान में प्रवेश कर जाएगी. फिलहाल कार्यक्रम में फेरबदल हो सकता है, लेकिन हमारी तैयारी पूरी हो गई. प्रदेश के 16 जिलों से अलग-अलग रैलियां निकलकर भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगी." (Congress Leader Suresh Pachouri)

राहुल गांधी की यात्रा से पहले MP में Congress निकालेगी 16 उप यात्राएं, सभी विधानसभा क्षेत्र कवर करने की कोशिश

राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में पार्टी लीडरशिप नहीं करेगी हस्तक्षेप: एआईसीसी अध्यक्ष के लिए हो रहे चुनाव पर चर्चा करते हुए सुरेश पचौरी ने कहा कि, "हम लोगों को सोनिया गांधी के स्पष्ट निर्देश है कि पार्टी के चुनाव में पार्टी की लीडरशिप किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं करेगी. पार्टी ने जो डेलीगेट्स बनाए हैं, वह वोट करेंगे, उन पर कोई भी दबाव नहीं बनाया जाएगा. एक तरफ हमारे वरिष्ठ और अनुभवी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे हैं और दूसरी तरफ ऊर्जावान नेता शशि थरूर हैं. मलिकार्जुन खड़गे 12 अक्टूबर को मध्यप्रदेश आ रहे हैं और फिर शशि थरूर का भी कार्यक्रम बन रहा है, हमारे डेलीगेट्स चुनाव में वोटिंग करेंगे, उन पर किसी भी नेता का कोई भी तरह का दबाव नहीं चलेगा."

सागर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेश पचौरी सागर में आयोजित प्रेम प्रसारणी सनाढ्य सभा के शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होने पहुंचे, इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर चर्चा करते हुए यात्रा का मकसद बताया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में जब भारत जोड़ो यात्रा गुजरेगी, तो 16 जिलों से अलग-अलग रैलियां इस यात्रा में शामिल होंगी. इसके अलावा सुरेश पचौरा ने 12 अक्टूबर को मल्लिकार्जुन खड़गे के भोपाल दौरे पर भी बात की. (Suresh Pachouri Sagar Visit)(Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra)

भारत जोड़ो यात्रा पर सुरेश पचौरी का बयान

भारत जोड़ो यात्रा का मकसद: पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी से सवाल किया गया कि, राहुल गांधी की यात्रा से आगामी साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को फायदा होने की उम्मीद है? तो उन्होंने कहा कि, "राहुल गांधी खुद स्पष्ट कर चुके हैं कि यात्रा का किसी भी तरह के चुनाव से कोई संबंध नहीं है, यह यात्रा देश में नफरत और अलगाव की राजनीति के खिलाफ है. इस यात्रा का उद्देश्य महंगाई बेरोजगारी और गरीबों की परेशानियों को उभारना है, यात्रा के जरिए हम सरकार को बताना चाहते है कि धर्म और संप्रदाय के नाम पर नफरत फैलाकर राजनीति नहीं करना चाहिए. जहां तक यात्रा का संबंध मध्यप्रदेश से है तो मध्यप्रदेश में यात्रा बुरहानपुर से प्रवेश करेगी और खंडवा, इंदौर और कई जिलों में होते हुए राजस्थान में प्रवेश कर जाएगी. फिलहाल कार्यक्रम में फेरबदल हो सकता है, लेकिन हमारी तैयारी पूरी हो गई. प्रदेश के 16 जिलों से अलग-अलग रैलियां निकलकर भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगी." (Congress Leader Suresh Pachouri)

राहुल गांधी की यात्रा से पहले MP में Congress निकालेगी 16 उप यात्राएं, सभी विधानसभा क्षेत्र कवर करने की कोशिश

राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में पार्टी लीडरशिप नहीं करेगी हस्तक्षेप: एआईसीसी अध्यक्ष के लिए हो रहे चुनाव पर चर्चा करते हुए सुरेश पचौरी ने कहा कि, "हम लोगों को सोनिया गांधी के स्पष्ट निर्देश है कि पार्टी के चुनाव में पार्टी की लीडरशिप किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं करेगी. पार्टी ने जो डेलीगेट्स बनाए हैं, वह वोट करेंगे, उन पर कोई भी दबाव नहीं बनाया जाएगा. एक तरफ हमारे वरिष्ठ और अनुभवी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे हैं और दूसरी तरफ ऊर्जावान नेता शशि थरूर हैं. मलिकार्जुन खड़गे 12 अक्टूबर को मध्यप्रदेश आ रहे हैं और फिर शशि थरूर का भी कार्यक्रम बन रहा है, हमारे डेलीगेट्स चुनाव में वोटिंग करेंगे, उन पर किसी भी नेता का कोई भी तरह का दबाव नहीं चलेगा."

Last Updated : Oct 10, 2022, 11:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.