सागर। नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा के पक्ष में प्रचार करने सागर पहुंची राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि से बदसलूकी के मामले में तहसीलदार ने जांच रिपोर्ट सौंप दी है. तहसीलदार ने सोमवार को दिनभर इस मामले में सर्किट हाउस के कर्मचारियों से पूछताछ की. इस मामले में घटनाक्रम के दौरान ड्यूटी पर मौजूद सर्किट हाउस कर्मचारियों पर निलंबन की कार्रवाई हो सकती है. कलेक्टर भी दिन भर जांच की प्रगति का जायजा लेते रहे. सिटी मजिस्ट्रेट ने इस मामले में जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की बात कही है.
क्या है मामला ? :
सागर में नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा के लिए प्रचार करने सागर पहुंची राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया था. रविवार को सर्किट हाउस में उनकी जानकारी के बिना उन्हें आवंटित कक्ष बदलकर उनका सामान बेतरतीब तरीक़े से दूसरे कक्ष में फेंक दिया गया था. सांसद के लिए आवंटित कक्ष प्रदेश सरकार के मंत्री के लिए आवंटित कर दिया गया था. इस बात पर सांसद ने आपत्ति भी जताई थी. नगरीय निकाय चुनाव के दौरान कांग्रेस ने भी इस मामले को अनुसूचित जाति की महिला के अपमान का मुद्दा बनाते हुए जमकर उछाला. सत्ताधारी दल भाजपा महापौर चुनाव के कड़े मुकाबले में अनुसूचित जाति का वोट हासिल करने का हरसंभव प्रयास कर रहा है, जिसके लिए सांसद सुमित्रा वाल्मीकि भी भाजपा का प्रचार करने सागर आई थीं. ऐसे में उनके साथ हुई बदसलूकी से विपक्ष को भाजपा के लिए घेरने का मौका मिल गया है.
Rajya Sabha Election: आखिर सुमित्रा वाल्मीकि कैसे पहुंची राज्यसभा, जानिए- इनसाइड स्टोरी, उनकी जुबानी
मामले की जांच रिपोर्ट सौंपी: इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट सपना त्रिपाठी ने बताया कि - "तहसीलदार रोहित वर्मा जांच कर रहे हैं. सर्किट हाउस में ड्यूटी पर तैनात तीन कर्मचारियों को नोटिस जारी किए गए थे. जांच अधिकारी तहसीलदार ने सोमवार को उन कर्मचारियों के बयान लेने के बाद देर शाम को रिपोर्ट सौंपी है. घटनाक्रम के लिए दोषी कर्मचारियों के निलंबन की सिफारिश की गई है. विस्तृत रिपोर्ट कलेक्टर महोदय को पेश की गई है ". वहीं जिला कलेक्टर दीपक आर्य ने जांच रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की बात कही है. (BJP MP Sumitra Valmiki Insult )(Sagar Circuit House MP case)(BJP MP Insult Case)