सागर। बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और नरयावली से विधायक प्रदीप लारिया को लेकर एक ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें विधायक को गोली मारने की बात कही जा रही है. इस मामले में विधायक के समर्थकों और कई संगठनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
विधायक प्रदीप लारिया को गोली मारने की बात
बीजेपी नेता प्रदीप लारिया को गोली मारने का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. प्रदीप लारिया के समर्थकों का आरोप है कि गोली मारने की बात करने वाला शख्स सागर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन का सचिव फारुख खान है. चर्चा है कि ये पूरा मामला क्रिकेट (sagar cricket association secretary audio viral) एसोसिएशन की पॉलिटिक्स से जुड़ा हुआ है. विधायक प्रदीप अभी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं. विधायक के समर्थकों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इस ऑडियो में कुछ लोग बात कर रहे हैं. ये बातचीत सागर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन की राजनीति को लेकर चल रही है. इस बातचीत में एक जगह सागर जिले के नरयावली विधानसभा से भाजपा के तीसरी बार के विधायक और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप लारिया को गोली मारने की बात कही जा रही है. इस मामले में विधायक प्रदीप लारिया के समर्थकों और कई सामाजिक संगठनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. (audio goes viral to kill madhya pradesh mla) शिकायत में आरोप लगाया गया है कि सागर डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव फारुख खान एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष प्रदीप लारिया के लिए गोली मारने की बात कर रहे हैं. शिकायत में ये भी कहा गया है कि ऑडियो में ये भी सुनाई दे रहा है कि गोली मार दो, भले ही हिंदू मुस्लिम दंगे हो जाएं. इसके अलावा हिंदू संगठनों के बारे में भी अपशब्द कहने की बात कही गई है.
बीजेपी कार्यकर्ताओं का एसपी कार्यालय में प्रदर्शन
वायरल आडियो के मामले में प्रदीप लारिया के समर्थक बड़ी संख्या में एसपी कार्यालय पहुंचे. उन्होंने जमकर नारेबाजी की और क्रिकेट एशोसिएशन सागर डिवीजन के सचिव के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कही. जिले में धारा 144 लगी होने के बावजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी और प्रदर्शन किया.
मैं खुद हैरान हूं-प्रदीप लारिया
इस बारे में विधायक लारिया का कहना है कि पहले मैंने ऑडियो नहीं सुना था. अब सुना है. मैं भी हैरान हूं कि कौन मुझे गोली मारने की बात कर रहा है. मामले की जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. (mp bjp mla pradeep laria received threat on phone)
ये किसी की साजिश-फारूख खान
मामले में फारुख खान ने कहा कि मैं सागर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के पद पर हूं. यह सब क्रिकेट की राजनीति चल रही है. ये ऑडियो किसी की साजिश है. विधायक लारिया से मेरे घरेलू संबंध हैं. किसी ने छेडख़ानी करके ऑडियो बनाया है. मैंने भी मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस को आवेदन दिया है.
क्या कहना पुलिस का
एडीशनल एसपी विक्रम सिंह का कहना है कि शिकायत दर्ज की गई है. बयान लिए जा रहा हैं. आडियो की जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी.