सिवनी । पहली बारिश में ही सिवनी शहर पानी-पानी हो गया. हर जगह पानी जमा होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. शहर का प्रमुख स्थल बुधवारी बाजार में पानी जमा होने से दिनभर शहर के लोग परेशान होते रहे. एक तरफ जहां पहली बारिश से शहर में पानी जमा हो गया तो दूसरी तरफ नगर-पालिका द्वारा पानी की निकासी के लिए किए गए दावों की पोल भी खुल गई.
बुधवारी बाजार के रहवासियों ने नगरपालिका के काम पर सवाल उठाते हुए कहा के नगर-पालिका सिर्फ दिखावे के लिए काम करती है. शहर में पानी की निकासी के लिए कोई काम नहीं किया गया है. जिससे पहली ही बारिश में पानी पूरे बाजार में जमा हो गया. पानी और कचरे का नगर-पालिका का के पास कोई प्रबंधन नहीं है. जिससे हर बार शहर के लोगों को परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है.
स्थानीय निवासियों ने बताया ने बताया के नगर-पालिका का सफाई पर ध्यान नहीं है . कर्माचारी अपनी ड्यूटी ठीक से नहीं निभा रहे हैं. जिससे सड़कों पर कचरें का ढेर शहर में जगह-जगह लगा दिखाई दे जाता है. जबकि सड़कों की मरम्मत का काम भी ठीक से नहीं किया जाता है. बारिश में लोगों को हर साल इसी तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.