ETV Bharat / city

बेकाबू ट्रोले ने छात्रों को मारी टक्कर, परीक्षा देकर लौट रहीं दो बहनों सहित भाई की मौत, लोगों ने हाईवे पर लगाया जाम

रीवा जिले शाहपुर थाना क्षेत्र के खटखरी स्थित नेशनल हाईवे 30 पर एक अनियंत्रित ट्रोले ने बाइक सवारों को रौंद दिया. हादसे में दो बहनों समेत एक भाई की मौके पर मौत हो गई. हाईवे पर हुए हादसे की सूचना मिलते ही शाहपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.

Rewa people blocked highway
रीवा सड़क हादसा
author img

By

Published : Mar 5, 2022, 10:22 PM IST

रीवा। शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खटखरी बाजार में भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में एक ट्रोले ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसमें परीक्षा देकर लौट रहे भाई समेत दो बहनों की मौके पर ही मौत हो गई. गुस्साए स्थानीय लोगों ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाइश देकर जाम खुलवाया.

परीक्षा देकर घर लौट रहे छात्र हुए हादसे का शिकार

शाहपुर थाना अंतर्गत खटखरी में 10वीं की परीक्षा देकर घर लौट रहे एक छात्र सहित दो छात्राएं सड़क हादसे का शिकार हो गई. बताया गया कि, ट्रोला की चपेट में आने से बाइक सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. दुर्घटना के बाद मौके पर गुस्साई भीड़ ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. चक्काजाम लगे होने के कारण आवागमन पूरी तरह वाधित हो गया. मृतक आपस में चचेरे भाई-बहन बताए जा रहे हैं. दुर्घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ में आक्रोश था. पुलिस ने बताया कि मृतकों में ताज अंसारी, रानू अंसारी और इस्मा अंसारी धरमुपरा थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी है. तीनों कक्षा 10 के विद्यार्थी थे. हनुमना में विद्यार्थियों का परीक्षा केन्द्र था. तीनों परीक्षा देने के बाद अपने घर लौट रहे थे. लेकिन सड़क हादसे का शिकार होने के बाद तीनों विद्यार्थियों की मौत हो गई. मृतकों के शव को पीएम के लिए लिए भेज दिया गया है.

रीवा। शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खटखरी बाजार में भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में एक ट्रोले ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसमें परीक्षा देकर लौट रहे भाई समेत दो बहनों की मौके पर ही मौत हो गई. गुस्साए स्थानीय लोगों ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाइश देकर जाम खुलवाया.

परीक्षा देकर घर लौट रहे छात्र हुए हादसे का शिकार

शाहपुर थाना अंतर्गत खटखरी में 10वीं की परीक्षा देकर घर लौट रहे एक छात्र सहित दो छात्राएं सड़क हादसे का शिकार हो गई. बताया गया कि, ट्रोला की चपेट में आने से बाइक सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. दुर्घटना के बाद मौके पर गुस्साई भीड़ ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. चक्काजाम लगे होने के कारण आवागमन पूरी तरह वाधित हो गया. मृतक आपस में चचेरे भाई-बहन बताए जा रहे हैं. दुर्घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ में आक्रोश था. पुलिस ने बताया कि मृतकों में ताज अंसारी, रानू अंसारी और इस्मा अंसारी धरमुपरा थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी है. तीनों कक्षा 10 के विद्यार्थी थे. हनुमना में विद्यार्थियों का परीक्षा केन्द्र था. तीनों परीक्षा देने के बाद अपने घर लौट रहे थे. लेकिन सड़क हादसे का शिकार होने के बाद तीनों विद्यार्थियों की मौत हो गई. मृतकों के शव को पीएम के लिए लिए भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.