ETV Bharat / city

छात्रा से अश्लील बातें करने वाले प्रिंसिपल पर गिरी गाज! शिक्षा विभाग ने थमाया निलंबन नोटिस, पॉक्सो के तहत दर्ज हुआ मामला - रीवा मार्तंड स्कूल केस

रीवा के मार्तंड स्कूल के प्रिंसिपल के द्वारा छात्रा के साथ अश्लील बातें करने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब जिला शिक्षा विभाग ने प्राचार्य को निलंबन नोटिस जारी किया है. इसी के साथ प्राचार्य पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया है. (rewa martand school case) (suspension notice given to martand school rewa principal)

suspension notice given to martand school rewa principal
रीवा मार्तंड स्कूल केस
author img

By

Published : Apr 14, 2022, 7:58 PM IST

रीवा। शासकीय मार्तंड क्रमांक 2 स्कूल के प्राचार्य का 9वीं क्लास की छात्रा के साथ फोन पर अश्लील बातचीत करने का कारनामा मामले में ऑडियो वायरल होने के बाद आनन-फानन में जिला शिक्षा विभाग के द्वारा जांच टीम का गठन किया गया था. मामले पर दोषी पाए जाने के बाद विभाग ने प्राचार्य को निलंबन का नोटिस थमा दिया है, वहीं पुलिस विभाग के द्वारा भी प्राचार्य के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल अभी प्राचार्य फरार है. (rewa martand school case) (suspension notice given to martand school rewa principal)

छात्रा से अश्लील बातें करने वाले प्रिंसिपल पर गिरी गाज

छात्रा से फोन पर की थी अश्लील बातेंः शासकीय मार्तंड सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य का स्कूल की एक छात्रा के साथ अश्लीलता भरी बातचीत करने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें स्कूल के प्राचार्य द्वारा छात्रा को अकेले में बुलाने की बात की जा रही थी. इतना ही नहीं वायरल ऑडियो में प्राचार्य ने छात्रा से बातचीत करते हुए उसे NAKED आने के लिए भी कहा था. (principal viral audio rewa)

9वीं की छात्रा से अश्लील बातें करता था प्रिंसिपल, ऑडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा कार्यालय में मचा हड़कंप

फिर शर्मसार हुआ रीवाः प्राचार्य के ऑडियो के सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल होने के बाद एबीवीपी के छात्र संगठन ने नाराजगी जाहिर की थी. इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय का घेराव किया था. छात्र संगठन का कहना था कि प्राचार्य को जल्द से जल्द निलंबित कराने के साथ ही उसके घर पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की जाए. इसके बाद आनन-फानन में जिला शिक्षा अधिकारी गंगा प्रसाद उपाध्याय के द्वारा ऑडियो की पुष्टि के लिए जांच टीम का गठन किया गया था. (rewa martand school case)

प्राचार्य को निलंबन नोटिस जारी: अब मामले में जांच टीम के द्वारा गुरुवार को सिद्ध किया गया कि बातचीत करने वाला व्यक्ति शासकीय मार्तंड क्रमांक 2 विद्यालय का प्राचार्य ही है. जिसके बाद जिला शिक्षा विभाग के द्वारा प्राचार्य को निलंबन का नोटिस थमा दिया गया.

प्राचार्य पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज: प्राचार्य को निलंबन का नोटिस थमाया गया तो पुलिस ने इस मामले पर एक्शन लिया और एसपी नवनीत भसीन के निर्देशन पर विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने शासकीय मार्तंड क्रमांक 2 स्कूल के प्राचार्य अमरेश सिंह के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. फिलहाल प्राचार्य फरार है, जिसे पुलिस की टीम गिरफ्तार करने में जुटी हुई है.

रीवा। शासकीय मार्तंड क्रमांक 2 स्कूल के प्राचार्य का 9वीं क्लास की छात्रा के साथ फोन पर अश्लील बातचीत करने का कारनामा मामले में ऑडियो वायरल होने के बाद आनन-फानन में जिला शिक्षा विभाग के द्वारा जांच टीम का गठन किया गया था. मामले पर दोषी पाए जाने के बाद विभाग ने प्राचार्य को निलंबन का नोटिस थमा दिया है, वहीं पुलिस विभाग के द्वारा भी प्राचार्य के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल अभी प्राचार्य फरार है. (rewa martand school case) (suspension notice given to martand school rewa principal)

छात्रा से अश्लील बातें करने वाले प्रिंसिपल पर गिरी गाज

छात्रा से फोन पर की थी अश्लील बातेंः शासकीय मार्तंड सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य का स्कूल की एक छात्रा के साथ अश्लीलता भरी बातचीत करने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें स्कूल के प्राचार्य द्वारा छात्रा को अकेले में बुलाने की बात की जा रही थी. इतना ही नहीं वायरल ऑडियो में प्राचार्य ने छात्रा से बातचीत करते हुए उसे NAKED आने के लिए भी कहा था. (principal viral audio rewa)

9वीं की छात्रा से अश्लील बातें करता था प्रिंसिपल, ऑडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा कार्यालय में मचा हड़कंप

फिर शर्मसार हुआ रीवाः प्राचार्य के ऑडियो के सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल होने के बाद एबीवीपी के छात्र संगठन ने नाराजगी जाहिर की थी. इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय का घेराव किया था. छात्र संगठन का कहना था कि प्राचार्य को जल्द से जल्द निलंबित कराने के साथ ही उसके घर पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की जाए. इसके बाद आनन-फानन में जिला शिक्षा अधिकारी गंगा प्रसाद उपाध्याय के द्वारा ऑडियो की पुष्टि के लिए जांच टीम का गठन किया गया था. (rewa martand school case)

प्राचार्य को निलंबन नोटिस जारी: अब मामले में जांच टीम के द्वारा गुरुवार को सिद्ध किया गया कि बातचीत करने वाला व्यक्ति शासकीय मार्तंड क्रमांक 2 विद्यालय का प्राचार्य ही है. जिसके बाद जिला शिक्षा विभाग के द्वारा प्राचार्य को निलंबन का नोटिस थमा दिया गया.

प्राचार्य पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज: प्राचार्य को निलंबन का नोटिस थमाया गया तो पुलिस ने इस मामले पर एक्शन लिया और एसपी नवनीत भसीन के निर्देशन पर विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने शासकीय मार्तंड क्रमांक 2 स्कूल के प्राचार्य अमरेश सिंह के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. फिलहाल प्राचार्य फरार है, जिसे पुलिस की टीम गिरफ्तार करने में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.