रीवा। मजदूरों की श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से लगातार वापसी हो रही है. मुंबई के पनवेल से एक और ट्रेन रीवा पहुंची. जिसमें प्रदेश के करीब एक हजार से ज्यादा मजदूरों की वापसी हुई है. इस दौरान रीवा रेलवे स्टेशन पर प्रशासन ने सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था कर रखी थी. सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग कराई गई. इसके बाद उन्हें बसों से उनके घर भेजा गया.
ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे 800 मजदूरों को लाया गया रीवा, स्क्रीनिंग के बाद भेजा उनके घर
रीवा एसडीएम फरहीन खान ने बताया कि मजदूरों लेकर जो ट्रेन पनवेल से आई है. उससे 1 हजार मजदूर वापस आए हैं. यह ट्रेन शनिवार की रात में पनवेल से चली थी. जो आज रीवा पहुंची. यहां सभी सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग कराई गई है. मजदूरों को घर भेजने के लिए 12 बसों का इंतजाम किया गया है. जिन्हें सेनिटाइज कराकर सभी मजदूरों को उनके घर रवाना कर दिया गया. इस दौरान मजदूरों को रास्ते के लिए भोजन का इंतजाम भी कराया गया है. ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े.
ये भी पढ़ेंः पुणे से मजदूरों को लेकर श्रमिक एक्सप्रेस पहुंची रीवा, मुस्तैद नजर आया प्रशासन
पनवेल से लौटे इन मजदूरों में मध्य प्रदेश के खंडवा, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, रीवा, सिंगरौली, सीधी, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया के मजदूर शामिल थे. जिनमें 200 से ज्यादा मजदूर रीवा जिले के हैं. अब तक रीवा चार से ज्यादा श्रमिक स्पेशल ट्रेनें पहुंच चुकी है. जिससे जिले में लगातार मजदूरों की घर वापसी हो रही है. अभी और भी ट्रेन मजदूरों को वापस लेकर रीवा आ सकती है. जिसके लिए प्रशासन ने अभी से सभी व्यवस्था बनाई हुई है.