रीवा। जिले की नईगढ़ी पुलिस ने यूरिया मिलाकर महुआ की शराब बनाने वाली एक फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. पुलिस को बड़ी मात्रा में नकली शराब और यूरिया मिला है. पुलिस ने फैक्ट्री संचालित करने वाले एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. लंबे समय से पुलिस को नईगढ़ी क्षेत्र में अवैध शराब बैचें जाने की जानकारी मिल रही थी.
पुलिस ने बताया कि नईगढ़ी कस्बे के जायसवाल मोहल्ले में अवैध शराब फैक्ट्री संचालित होने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद थाना प्रभारी विद्यावारिधि तिवारी के नेतृत्व में टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री से लाल बहादुर जायसवाल नाम के एक युवक को भी गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान पुलिस ने 36 लीटर शराब और 20 किलो यूरिया बरामद किया है.
उक्त शराब को बनाने में यूरिया का इस्तमाल किया जाता था. दरअसल, यूरिया का उपयोग तस्क महुआ को जल्दी गलाने के लिए करते हैं. लेकिन यह शराब बेहद जहरीली होती है. पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पूछताछ के बाद कई और खुलासे किए जा सकते हैं.